रांची़ पंडरा में आशीर्वाद आठ फ्रेंचाइजी के मैनेजर से 13 लाख रुपये लूटने में शामिल चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा दो साल पहले आशीर्वाद आटा फ्रेंचाइजी के गोदाम में काम करता था. वह रातू थाना क्षेत्र के कमड़े के गोकुल धाम का रहनेवाला है़ कंपनी में काम के दौरान उसने गड़बड़ी की थी. इसके बाद उसे वहां से हटा दिया गया था. उसे आशीर्वाद आटा के फ्रेंचाइजी के संबंध में पूरी जानकारी थी. उसे पता था कि हर सोमवार को आशीर्वाद आटा के सेल का 20-25 लाख रुपये जमा होता है. 30 दिसंबर 2024 के पहले वाले सोमवार यानि 23 दिसंबर 2024 को भी लूट का प्रयास किया गया था. लेकिन उस दिन अपराधी सफल नहीं हो पाये थे. उन्होंने कहा कि इसके बाद फिर से 30 दिसंबर को सभी योजना के अनुसार आइसीआइसीआइ बैंक ओटीसी ग्राउंड के पास पहुंचे. जैसे ही दिन के करीब 12:30 बजे जब मैनेजर पैसा जमा करने के लिए गोदाम से निकलकर ओटीसी ग्राउंस के पास पहुंचे, तब चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा और राजेश श्रीवास्तव ने मैनेजर के साथ मारपीट शुरू कर दी और रुपयों से भरा बैग लूटने लगे. इस बीच लूटपाट होता देख लोटस होटल के मैनेजर सुमित कुमार अपराधियों से भिड़ गये. तब चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल हो गये.
फुटेज में बाइक में सवार एक ही अपराधी दिखा था:
घटना को अंजाम देने के बाद तीन अपराधी बाइक में बैठकर ओटीसी ग्राउंड के दाहिने ओर निकली मेयफेयर गली होते हुए फरार हो गये. बाद में बाइक से उतर कर दो अपराधी स्कॉर्पियो में सवार हो गये. इस कारण पुलिस को फुटेज में बाइक पर केवल एक अपराधी दिखा. इसके बाद सभी लोग आइटीआई बस स्टैंड से रिंग रोड होते हुए ओरमांझी वृंदावन होटल पहुंचे. जिस स्कॉर्पियो में सवार होकर ये लोग भाग रहे थे, उसमें पुलिस का बोर्ड लगा था.राजेश श्रीवास्तव अंतर जिला गिरोह का है सदस्य :
राजेश श्रीवास्तव अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है. वह रामगढ़ का रहने वाला है. उस पर रामगढ़ में दो, टाटा में एक, रांची के रातू, लालपुर, सुखदेवनगर, कोतवाली, पंडरा ओपी व सदर थाना सहित अन्य थाना में 12 केस दर्ज हैं. जबकि चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा पर सुखदेवनगर तथा संतोष सिंह पर रामगढ़ में एक मामला दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है