24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लाउंड्रिंग मामले में नीरज मित्तल समेत अन्य आरोपियों की बढ़ी तीन दिनों की रिमांड, और पूछताछ करेगी ईडी

ईडी ने बीरेंद्र राम की काली कमाई की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में दिल्ली के सीए मुकेश मित्तल के सहयोगी नीरज मित्तल, हवाला कारोबारी रामप्रकाश भाटिया और फर्जी आधार व पैन के सहारे कंपनी बनानेवाला ताराचंद शामिल है.

रांची: मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया व तारा चंद से ईडी अब और तीन दिनों तक पूछताछ करेगी. ईडी की विशेष अदालत ने इसकी अनुमति दे दी है. आपको बता दें कि झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंडेड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम की काली कमाई को सफेद करने में मदद पहुंचाने का आरोप है. इसी मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पिछले दिनों तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था और ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी.

पिछले दिनों ईडी को मिली थी पांच दिनों की रिमांड

पीएमएलए कोर्ट ने ग्रामीण विकास विभाग के सस्पेंडेड चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के तीन मददगार नीरज मित्तल, रामप्रकाश भाटिया और ताराचंद को पांच दिनों की रिमांड ईडी को दी थी. तीनों आरोपियों पर बीरेंद्र राम की काली कमाई को सफेद करने में मदद करने का आरोप है. ईडी द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर छह दिनों की रिमांड मांगी गयी थी. इस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी थी.

Also Read: डॉ बीपी केशरी की जयंती पर रांची यूनिवर्सिटी के TRL में संगोष्ठी, नागपुरी संस्थान ने संस्थापक को ऐसे किया याद

काली कमाई को सफेद करने का आरोप

ईडी ने बीरेंद्र राम की काली कमाई की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में दिल्ली के सीए मुकेश मित्तल के सहयोगी नीरज मित्तल, हवाला कारोबारी रामप्रकाश भाटिया और फर्जी आधार व पैन के सहारे कंपनी बनानेवाला ताराचंद शामिल है. ईडी ने नीरज मित्तल को दिल्ली से रांची बुलाकर गिरफ्तार किया था. रामप्रकाश भाटिया को दिल्ली में पकड़कर रांची लाने के बाद 24 जून 2023 को गिरफ्तार किया था. 23 जून 2023 की देर रात नीरज मित्तल को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था.

Also Read: झारखंड आंदोलनकारी व शिक्षाविद डॉ बीपी केशरी को कितना जानते हैं आप? नागपुरी संस्थान है इनकी अनूठी देन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें