झारखंड: मनी लाउंड्रिंग के आरोपी छवि रंजन व व्यवसायी अमित अग्रवाल की जमानत पर सुनवाई 19 जनवरी को
रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ ईडी द्वारा अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. ईडी ने 13 अप्रैल 2023 को पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जेवाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोपी रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन व व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल की ओर से दायर अलग-अलग जमानत याचिकाओं पर अब 19 जनवरी को सुनवाई होगी. उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा इस मामले को लेकर ईसीआइआर-1/2023 दर्ज किया गया है.
चार मई को छवि रंजन को किया गया था गिरफ्तार
रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और व्यवसायी अमित कुमार अग्रवाल समेत 10 आरोपियों के खिलाफ ईडी द्वारा अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. ईडी ने 13 अप्रैल 2023 को पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित 18 लोगों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन के फर्जी डीड, मुहर एवं अन्य कागजात ईडी को मिले थे. बाद में छवि रंजन को इस मामले में संलिप्तता के आधार पर चार मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था. जमीन खरीद-बिक्री मामले को लेकर बरियातू थाना में छवि रंजन के खिलाफ कांड संख्या-141 /2022 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
Also Read: झारखंड: बीडीओ सह एमओ को धमकी देना राशन डीलर के बेटे को पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल