Pooja Singhal Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा पर किया केस दर्ज, ये बड़े मंत्री भी फंसे
ईडी ने साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में दर्ज प्राथमिकी को जांच के लिए स्वीकार करते हुए शनिवार को अपनी प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें पंकज मिश्रा व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पंकज मिश्रा पर केस दर्ज कर लिया है, उन पर साहिबगंज जिले के बरहरवा थाने में वर्ष 2020 में प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसी तहत उन्हें अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में ईडी ने शंभु नंद कुमार का बयान भी दर्ज किया है. शंभु ने ईडी को दिये अपने बयान में राज्य के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम का नाम लिया है.
शंभु का मोबाइल जब्त, होगी फॉरेंसिक जांच :
इडी ने शंभु के उस मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है, जिस पर उसे टेंडर प्रक्रिया से बाहर चले जाने को कहा गया था. इडी द्वारा शंभु के फ़ोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा. शंभु ने इडी को अपना बयान दर्ज कराने के साथ ही कुछ सीडी सौंपी है. बताया जाता है कि इस सीडी में 19 से 22 जून 2020 को हुई सीसीटीवी फुटेज से संबंधित डाटा हैं.
इडी ने बरहरवा केस किया टेकओवर :
साहिबगंज जिले के बरहरवा में जून 2020 के टेंडर विवाद में एक केस दर्ज किया गया था. जिसे इडी ने टेकओवर कर लिया है. बरहरवा का यह केस शंभु नंदन कुमार उर्फ शंभु भगत ने दर्ज कराया था. उन्होंने टेंडर विवाद के मामले में बरहरवा थाने में मंत्री आलमगीर आलम व पंकज मिश्रा के इशारे पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन दोनों ही आरोपियों को साहिबगंज पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी.
मंत्री के भाई की कंपनी टेंडर में थी शामिल :
शंभु नंदन ने इडी को बताया कि मंत्री आलमगीर आलम के भाई की कंपनी नगर पंचायत बरहरवा में वाहन प्रवेश शुल्क वसूली के टेंडर में शामिल थी. उक्त कंपनी ने एक डमी कंपनी खड़ी कराकर पांच करोड़ रुपये तक की बोली लगवा दी. बाद में पैसा जमा नहीं कराने पर दूसरी बोली 1.46 करोड़ में आलमगीर आलम की कंपनी ने ठेका ले लिया. शंभु ने यह भी बताया कि उन्हें इसकी भनक थी, इसलिए उन्होंने इस ठेके को 1.80 करोड़ में ले लिया. शंभु ने 22 अप्रैल को इडी में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि कुछ संदिग्ध लोग पीछा कर रहे हैं.
इधर, इडी ने प्रेम प्रकाश की पत्नी से पूछताछ की
रांची. इडी ने प्रेम प्रकाश और उसकी पत्नी से मनी लाउंड्रिंग के मामले में शनिवार को भी पूछताछ की. मीडियाकर्मियों से बचने के लिए प्रेम प्रकाश व उसकी पत्नी दोनों अलग-अलग कार से इडी कार्यालय पहुंचे. प्रेम प्रकाश ने इडी अधिकारियों को शराब व्यापारियों व उनसे अपने व्यापारिक संबंधों की जानकारी दी. हालांकि, इस व्यापार से हुए आर्थिक लाभ की जानकारी देने में टालमटोल करते रहे. वहीं प्रेम प्रकाश की पत्नी से प्रेम प्रकाश के काम-काज और उससे संबंधित लोगों की जानकारी मांगी. उन्होंने कई सवालों का जवाब ना में ही दिया.
नोटिस आयेगी, तो देंगे जवाब : आलमगीर
संसदीय कार्य व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मुझे अभी कुछ बोलना नहीं है. इडी द्वारा केस टेकओवर करने की सूचना हमें नहीं है. अभी तक हमें कोई नोटिस भी नहीं मिली है. नोटिस आयेगी, तो जवाब दिया जायेगा.
Posted By: Sameer Oraon