मनी लाउंड्रिंग मामले में रवि केजरीवाल से ईडी ने की पूछताछ, कई शेल कंपनियों को चलाने का लगते रहा है आरोप
मनी लाउंड्रिंग मामले की चल रही जांच में जेएमएम कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से ईडी ने पूछताछ की है. इडी ने उनसे शेल कंपनियों के बारे में पूछा है. पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है
रांची: इडी ने मनी लाउंड्रिंग में जारी जांच के दौरान जेएमएम के कोषाध्यक्ष पद से हटाये गये रवि केजरीवाल से रविवार को पूछताछ की. इडी द्वारा जारी नोटिस के मद्देनजर वह दोपहर करीब एक बजे इडी कार्यालय पहुंचे. इडी ने उनसे शेल कंपनियों के बारे में पूछताछ की. सीए सुमन व आइएएस पूजा िसंघल की गिरफ्तारी के बाद से इडी कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
व्यापारिक व वित्तीय स्थिति के बारे में पूछा :
रवि केजरीवाल से पूछताछ के दौरान पहचान स्थापित कराने के लिए उनका आधार कार्ड मंगवाया गया, जिसे केजरीवाल के बॉडीगार्ड ने इडी कार्यालय पहुंचाया. इडी अधिकारियों ने उनसे उनकी व्यापारिक गतिविधियों और वित्तीय स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद उनसे शेल कंपनियों के सिलसिले में पूछताछ की गयी. इडी ने केजरीवाल से उनके राजनीतिक जीवन से जुड़े सवाल भी पूछे.
केजरीवाल पर दर्जनों शेल कंपनियों को चलाने का आरोप पहले भी लगता रहा है़ केजरीवाल ने सबका ठिकाना कोलकाता बनाया है़ इडी को इन शेल कंपनियों के बारे में अहम जानकारी मिली है़ इसी सिलसिले में अधिकारियों ने पूजा और सुमन कुमार से पूछताछ की. इडी यह मान रही है कि सुमन शेल कंपनियों के माध्यम से काले धन को सफेद करने के लिए ‘इंट्री ऑपरेटर’ के रूप में भी काम करता है. इडी के अधिकारी इंट्री ऑपरेटर के रूप में उसकी भूमिका और उससे लाभान्वित होनेवाले लोगों का पता लगा रही है.
पूजा सिंघल ने बच्चों से मुलाकात की
पूजा सिंघल ने रविवार को दोपहर में इडी कार्यालय में अपने बच्चों से मुलाकात की. अभिषेक झा बच्चों को लेकर इडी कार्यालय पहुंचे थे. करीब एक घंटे के बाद वह इडी कार्यालय से निकल कर चले गये. अभिषेक झा के पिता कामेश्वर झा ने भी बिहार से आकर इडी कार्यालय में पूजा सिंघल से मुलाकात की. सीए सुमन कुमार के भाई और भाभी ने भी इडी कार्यालय आकर उनसे मुलाकात की. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने रविवार को भी पूजा सिंघल और सीए के स्वास्थ्य की जांच की.
Posted By: Sameer Oraon