27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लाउंड्रिंग के आरोपी दाहू यादव और सुनील के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध करेगा ED

ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोपी दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए कोर्ट से अनुरोध करेगा. क्योंकि इडी के समन जारी करने के बाद भी ये दोनों हाजिर नहीं हुए.

रांची: इडी की ओर से मनी लाउंड्रिंग के आरोपी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए 22 अक्तूबर को कोर्ट से अनुरोध किया जायेगा. इन दोनों ही व्यक्तियों द्वारा इडी के समन के आलोक में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने के कारण इडी ने यह कदम उठाया है.

अब तक गिरफ्त से बाहर है दाहू :

इडी ने साहिबगंज में अवैध खनन और स्टीमर दुर्घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए पहले दाहू और बच्चू यादव को समन जारी किया था. इसके आलोक में दोनों ही 15 से 17 जुलाई तक पूछताछ के लिए हाजिर हुए. दोनों ने ही बीमारी का हवाला देते हुए पूछताछ बाद में करने का अनुरोध किया. इसके बाद इडी ने दोनों को फिर से समन जारी किया. हालांकि दोनों में से कोई हाजिर नहीं हुआ. पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होने पर इडी ने पिछले दिनों बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि राजेश यादव उर्फ दाहू यादव अब तक इडी की गिरफ्त से बाहर है.

बच्चू यादव की गिरफ्तारी के बाद इडी ने दाहू को तीन बार समन जारी किया. हालांकि वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुआ. इस स्थिति को देखते हुए इडी ने दाहू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए कोर्ट में पिटीशन दाखिल करने का फैसला किया है. इस मामले में इडी की ओर से 22 अक्तूबर को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पिटीशन दाखिल किया जायेगा.

दाहू और उसके भाई सुनील गलत तरीके से चलवाते थे स्टीमर :

दाहू यादव पर यह आरोप है कि वह अनाधिकृत तरीके से मेसर्स इंफ्रालिंक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड का स्टीमर गलत तरीके से चलवाता था. 23 मार्च को हुई दुर्घटना और अवैध स्टोन चिप्स ढुलाई के मामले में इडी ने इंफ्रालिंक के स्टीमर को जब्त कर लिया है. इसे दाहू यादव और उसके भाई सुनील यादव की देखरेख में चलाया जाता था.

स्टीमर के सहारे स्टोन चिप्स ढोनेवाले ट्रकों से पंकज मिश्रा के लिए 500 रुपये प्रति ट्रक की दर से वसूली का आरोप है. बच्चू यादव ने इडी को दिये गये अपने बयान में यह स्वीकार किया था. इडी ने अवैध खनन के अलावा दाहू यादव व सुनील यादव के खिलाफ आइपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत दर्ज केस नंबर 63/21, 28/22 और 29/22 को भी जांच के लिए स्वीकार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें