मनी लॉन्ड्रिंग: पूजा सिंघल के पति के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को अंतरिम जमानत मिली है.

By Guru Swarup Mishra | October 12, 2023 8:47 PM

रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को अंतरिम जमानत मिली है. अब इस मामले में छह हफ्ते बाद सुनवाई होगी. आपको बता दें कि सात मई 2022 को सीए सुमन कुमार सिंह को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

6 मई 2022 को हुई थी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने मनरेगा घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 6 मई को झारखंड में पूजा सिंघल के 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी. इस मामले में पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार को रिमांड पर लिया गया था. शुरूआत में कुछ भी बताने से इन्होंने इनकार कर दिया था. बाद में इस मामले में आरोपी पूजा सिंघल को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वो इन पैसों के बारे में सही जानकारी देने में असमर्थ रही थीं. इसके बाद उन्हें भी रिमांड पर लिया गया था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मानसून की झारखंड से कब हो रही है विदाई, दुर्गा पूजा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Next Article

Exit mobile version