मनी लॉउंड्रिंग मामले में हाइकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा जवाब
झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने मंगलवार को मनी लॉउंड्रिंग मामले में आरोपी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दाैरान प्रार्थी का पक्ष सुना तथा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को जवाब दायर करने का निर्देश दिया.
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत ने मंगलवार को मनी लॉउंड्रिंग मामले में आरोपी की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दाैरान प्रार्थी का पक्ष सुना तथा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से जमानत देने का आग्रह किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी मनोज कुमार ने जमानत याचिका दायर की है. वे पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चाैधरी के आप्त सचिव थे. प्रवर्तन निदेशालय ने 12 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉउंड्रिंग मामले में पूर्व आप्त सचिव रहे मनोज कुमार को आरोपी बनाया है. इडी की विशेष अदालत में मनोज कुमार ने पहले ही सरेंडर कर दिया था.