मंईयां सम्मान योजना का बढ़ने वाला है पैसा, हेमंत सरकार उठाने जा रही है ये कदम

हेमंत सरकार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले ले सकती है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने पर मुहर लग सकती है.

By Kunal Kishore | October 14, 2024 8:46 AM

राज्य की हेमंत सरकार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़कर हर माह 2500 रुपये करने की तैयारी में है. सोमवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

महिलाओं को हर साल मिलेंगे 30 हजार रुपये

कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही मंईयां सम्मान योजना के तहत निबंधित 53 लाख महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये मिलने लगेंगे. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार पांचवीं किस्त के रूप में दिसंबर में उक्त राशि दे सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि छठ पर चौथी किस्त की राशि जारी की जायेगी. पांचवीं किस्त की राशि दिसंबर में संभावित है.

बीजेपी की गोगो दीदी योजना को काटने के लिए किये 2500 रुपये

मालूम हो कि भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये देने की बात कही है. इसके जवाब में झामुमो ने झामुमो सम्मान योजना चलाने और प्रतिमाह 2500 रुपये देने की बात कही है. इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिख कर झामुमो ने भाजपा की तरह ही झामुमो सम्मान योजना का फॉर्म भरवाने के लिए अनुमति मांगी थी.

पार्टी ने सरकार से मांग की है : पांडेय

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि पार्टी ने राज्य सरकार से मांग की है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह कर दिया जाये. उम्मीद है कि राज्य सरकार इस पर जल्द फैसला लेगी.

Also Read: Jharkhand News: 108 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारी हड़ताल पर गए, मरीज हुए बेहाल, जानें क्या है कारण

Next Article

Exit mobile version