27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में बंद व्यक्ति और कई नाबालिगों का मनरेगा जॉबकार्ड बना निकाले पैसे

जिले के सदर प्रखंड में मनरेगा में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि यहां शीशी पंचायत में बिचौलियों और मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी जॉबकार्ड बनाये गये और हजारों रुपये की निकासी कर ली गयी.

प्रतिनिधि (लातेहार).

जिले के सदर प्रखंड में मनरेगा में फर्जीवाड़ा का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि यहां शीशी पंचायत में बिचौलियों और मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी जॉबकार्ड बनाये गये और हजारों रुपये की निकासी कर ली गयी. चौंकानेवाली बात यह है कि जिन लोगों को फर्जी जॉबकार्ड बनाये गये हैं, उनमें जेल का बंदी, लातेहार क्रिकेट संघ के सचिव के पुत्र और कई अन्य नाबालिग शामिल हैं. शीशी पंचायत निवासी श्रीराम सिंह ने उपायुक्त को आवेदन देकर इस मामले की शिकायत की है. उपायुक्त ने इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीडीसी सुरजीत सिंह को जांच के आदेश दिये हैं. आदेश के आलोक में शुक्रवार को डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन, बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, बीपीओ रतन शाहदेव, अभिमन्यु कुमार व सहायक अभियंता विवेक जायसवाल शीशी पंचायत सचिवालय पहुंचे और मामले की जांच की.

यह है मामला :

शीशी पंचायत में वर्ष 2022-23 और 2023-24 में बड़े पैमाने पर मनरेगा योजना से टीसीबी निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. इसमें जेल में बंद सोनू सिंह (पिता-अशोक सिंह) और छठराम सिंह (पिता-त्रिवेणी सिंह) को फर्जी तरीके से मनरेगा मजदूर बना कर राशि की निकासी कर ली गयी है. वर्तमान में दोनों बेल पर जेल से बाहर हैं. वहीं, क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश सिंह के पुत्र अंकित गौरव के नाम से वर्ष 2022 व 23 में दीदीबाड़ी, आम बागवानी और टीसीबी में मजदूरी दिखा कर अलग-अलग तिथि में कुल 29,067 रुपये निकाल लिये गये हैं. जबकि, अंकित गौरव शहरी क्षेत्र में रहता है, जहां जॉबकार्ड बनने का प्रावधान भी नहीं है. इसके अलावा शहर के चार दर्जन से अधिक लोगों के नाम से फर्जी जॉबकार्ड बना कर राशि की निकासी की गयी है. इस मामले में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन ने कहा कि मामला इतना पेचीदा है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. रुपयों की निकासी हुई है. फिलहाल, जांच चल रही है. इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें