मोनो एक्टिंग कंपीटिशन में अंशु, अमित और प्रिंस बने विजेता
जेएफटीए में सोमवार को मोनो एक्टिंग कंपीटिशन हुआ. प्रतिभागियों ने राजनीति पर आधारित अपने मोनो एक्ट पेश किये.
रांची. जेएफटीए में सोमवार को मोनो एक्टिंग कंपीटिशन हुआ. प्रतिभागियों ने राजनीति पर आधारित अपने मोनो एक्ट पेश किये. अंशु अग्रवाल ने निर्भया की कहानी को राजनीति से जोड़ कर पेश किया. वहीं, अमित राज ने दर्शाया कि कैसे एक राजनीतिज्ञ के चक्कर में परेशान होता है और उसका जीवन विभिन्न उलझनों से घिर जाता है. एक्ट के क्रम में प्रतिभागी प्रिंस राजपूत ने शहीद भगत सिंह के किरदार को जीवंत करते हुए वर्तमान परिदृश्य में राजनीतिक बदलाव की भूमिका को पेश किया. मोनो एक्ट कंपीटिशन में 10 प्रतिभागी शामिल हुए. निर्णायक मंडली में शामिल रंगकर्मी संतोष मृदुला और निरंजन मिश्रा ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना की. प्रतिभागियों में अंशु अग्रवाल प्रथम, अमित राज द्वितीय और प्रिंस राजपूत तृतीय रहे. कार्यक्रम का संचालन जेएफटीए के निदेशक राजीव सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है