Jharkhand Weather Updates: झारखंड में मानसून सक्रिय, वज्रपात से 16 लोगों की मौत

झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. मंगलवार को राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. गर्मी से उब चुके लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन इस बारिश में वज्रपात से कई लोगों की जानें चली गई. मंगलवार को राज्य में ठनके से 16 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2023 9:03 AM

Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. मंगलवार की दोपहर राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. गर्मी से उब चुके लोगों ने राहत की सांस ली. उधर, मानसून प्रवेश करने के कारण संताल परगना के सभी जिलों में बारिश हो रही है. मानसून देर से आने के कारण गर्जन और वज्रपात की आशंका बनी हुई है. मौसम केंद्र ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिनों तक यही स्थिति रहेगी. मंगलवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई वज्रपात की घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में सात बच्चे शामिल हैं. वज्रपात की सबसे बड़ी घटना हजारीबाग सिलवार पहाड़ पर हुई. यहां ठनका गिरने से दो की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.

रथयात्रा मेला में पूजा करा रहे पुजारी और श्रद्धालुओं पर गिरा ठनका

जानकारी के अनुसार, हजारीबाग-बगोदर मार्ग स्थित सिलवार पहाड़ पर जगन्नाथ धाम मंदिर में रथयात्रा मेला लगा है. मंगलवार शाम 5:30 बजे यहां गणेश मंदिर के समीप पीपल के पेड़ और बड़ी चट्ठान के बीच ठनका गिरा. ठनका गिरने से वहां पूजा करा रहे मंदिर के पुजारी सुधांशु पांडेय उर्फ धोनी (19, पिता-विजय पांडेय) और श्रद्धालु अरुण कुमार गुप्ता (16, पिता-तापेश्वर साव, ग्राम रोला) की मौत हो गयी. वहीं, दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गये.

इन जगहों पर भी ठनका गिरने से हुईं मौत

रांची : मेसरा के सदिया गांव में मंगलवार शाम 4:30 बजे बारिश के साथ ठनका गिरने से 12 साल की बच्ची सिमरन की मौत हो गयी.

हजारीबाग : केरेडारी के बुंडू मंडाटांड़ में वज्रपात से सूरज कुमार (10) की मौत हो गयी. वहीं, मेरू के पुरनाडीह गांव में दीपक यादव घायल हो गया.

लोहरदगा : किस्को में मंगलवार शाम अंकित भगत की मौत हो गयी. वहीं बालाडी के चेनारी गांव में खेत में काम कर रही संगीता (14) और बसमतिया देवी की मौत हो गयी.

रामगढ़ : चितरपुर के मुरुबंदा गांव में बकरी चरा रही विलासो देवी की ठनका से मौत हो गयी.

चतरा : मयूरहंड के महेशा गांव में वज्रपात से राजेंद्र ठाकुर की पत्नी मंजू देवी (47) की मौत हो गयी.

बोकारो : नावाडीह के गरडीह में बरइ निवासी सुरेश गंझु व पारटांड़ निवासी संजय की मौत हो गयी.

गिरिडीह : डुमरी के घुटवाली में गौरी देवी (50, पति-जेठू महतो) की मौत हो गयी. अरवाटांड़ में तालेश्वर राय खेल रहा था. इसी दौरान वज्रपात से उसकी मौत हो गयी.

पलामू : नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव में ठनका गिरने से सरस्वती देवी (35) की मौत हो गयी.

कोडरमा : तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के बड़की धमराय मोड़ के आगे कांको रोड में मंगलवार शाम वज्रपात की चपेट में आने से शिव कुमार मांझी (45, पिता-मन्यू मांझी, बाराचट्टी, गया निवासी) की मौत हो गयी.

राजधानी के कई हिस्सों में बारिश, आज भी होगी

मंगलवार को राजधानी के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. करीब एक घंटे की बारिश से कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति हो गयी है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 26 जून तक बारिश हो सकती है. करीब-करीब पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. बारिश के कारण राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान गिर गया है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast LIVE: झारखंड में मौसम ने ली करवट, राहत के साथ-साथ आफत भी

Next Article

Exit mobile version