आज से बढ़ेगी मॉनसून की गतिविधि, कोल्हान और राजधानी आसपास होगी बारिश
मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना हुआ है. 20 जुलाई को पुरी में टकरायेगा. यह धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. इसका असर झारखंड के जिलों में भी पड़ने का अनुमान है.
रांची. शुक्रवार को भी राज्य में मॉनसून कमजोर रहा. 20 जुलाई से इसमें सुधार का पूर्वानुमान मौसम केंद्र ने किया है. मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना हुआ है. इसका कल डिप्रेशन में बदलने का अनुमान है. इसी दिन यह 20 जुलाई को पुरी में टकरायेगा. यह धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. इसका असर छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड के जिलों में भी पड़ने का अनुमान है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार, 20-21 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 22-23 जुलाई को राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 20 जुलाई को राज्य के दक्षिणी भाग (कोल्हान) तथा 23 को राजधानी और आसपास के साथ-साथ कोल्हान में भी भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
मुसाबनी में हुई सबसे अधिक बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी में हुई. मुरहू में 15, चंद्रपुरा में 12 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में भी छिटपुट बारिश हुई. बारिश और बादल के कारण पूरे राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेसि के बीच है. राजधानी का तापमान शुक्रवार को 31 डिग्री सेसि रहा. अगले कुछ दिनों में इसमें गिरावट का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है