20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन लेट हुआ मॉनसून, अब 18 को पहुंचेगा झारखंड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून को 13 जून तक झारखंड पहुंचना था. अब इसके 18 जून को झारखंड पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.

विशेष संवाददाता (रांची).

झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से निजात मिलने के उम्मीद नहीं दिख रही. लोगों को मॉनसून की बारिश के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मॉनसून को 13 जून तक झारखंड पहुंचना था. अब इसके 18 जून को झारखंड पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, मॉनसून फिलहाल सिलिगुड़ी-दार्जिलिंग में अटका हुआ है. इस वजह से 18 जून को संताल के रास्ते इसके झारखंड में प्रवेश करने की उम्मीद जतायी जा रही है. इससे पहले 16 जून की दोपहर के बाद से संताल परगना के इलाके में रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. वहीं, रांची व आसपास के इलाके में मॉनसून के 20 से 22 जून तक पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, रांची में शुक्रवार/शनिवार को दोपहर बाद तेज हवा तथा वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है. गुरुवार को संतालपरगना के कई इलाकों में बारिश हुई. वहीं, गुरुवार को रांची के आसपास के इलाके सहित गुमला, सिमडेगा में भी दोपहर बाद बारिश हुई है. इधर, मौसम विभाग ने पलामू, गढ़वा, सरायकेला, खरसांवा, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम में भीषण लू की वजह से ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. गुरुवार को पलामू (मेदिनीनगर) राज्य का सबसे गर्मी शहर रहा, जहां का अधिकतम तापमान 46.5 सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, फिलहाल राज्य के 19 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. अगले कुछ दिनों तक यही स्थिति रहने की आशंका है.

15 जुलाई से पूरे झारखंड में छा जायेंगे मॉनसून के बादल :

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 16 जून से झारखंड में रुक-रुक कर बारिश तो होने की उम्मीद है, लेकिन सभी जिलों में 15 जुलाई से मॉनसून के बादल पूरी तरह से छा जायेंगे और बारिश होगी. इस बार भारी बारिश होने के संकेत दिये गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व बिहार खास कर पूर्णियां, किशनगंज आदि इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजर रहा है, जिससे वहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

गोला में लू लगने से एक की मौत :

गोला. बरलंगा थाना क्षेत्र के हारुबेड़ा गांव के समीप गुरुवार को लू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोरांबे पंचायत के कोनारडीह गांव निवासी करमा मुंडा (35) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि करमा मुंडा का ससुराल बांका (प बंगाल) में है. वह तीन दिन पूर्व ससुराल से घर आने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें