24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecaste: झारखंड में Monsoon की दस्तक, हर तरफ बरसात, भारी बारिश की चेतावनी

Jharkhand Weather Forecaste: झारखंड की राजधानी रांची में मानसून ने आज दस्तक दे दी. इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

Jharkhand Weather Forecaste: झारखंड में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक (Monsoon Hits Jharkhand) देने के साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. लगभग पूरे राज्य में रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका और जामताड़ा में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है.

साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका एवं जामताड़ा में भारी बारिश संभव

रांची में मौसम विभाग (IMD Ranchi) के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि नियमित समय से लगभग एक सप्ताह विलंब से शनिवार को झारखंड के उत्तर पूर्व इलाके से मानसून ने प्रवेश किया और उत्तर पूर्व के जिलों साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका एवं जामताड़ा में मानसून की पहली बारिश हुई. उन्होंने बताया कि इन सभी जिलों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather News: गुमला में वज्रपात से दो छात्रों की मौत, बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे थे खड़े
रांची समेत इन जिलों में भी होगी भारी वर्षा

उन्होंने बताया कि रांची, लोहरदगा, लातेहार, मेदिनीनगर, गढ़वा और चतरा के कुछ हिस्सों में भी भारी वर्षा की संभावना है. उन्होंने बताया कि रविवार को भी झारखंड के उत्तर पूर्वी, दक्षिणी पूर्वी और मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है.

इन जिलों में हुई हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा

आनंद ने बताया कि शुक्रवार को झारखंड के प्रमुख शहरों रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, चतरा, लातेहार, मेदिनीनगर, गढ़वा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

Also Read: Jharkhand Weather : छह जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, जानिए किन जिलों में तीन घंटे में होगी बारिश
पाकुड़ में सबसे ज्यादा 85.5 मिमी बारिश

राज्य में पिछले 24 घंटों के अंदर कई जगहों पर भारी बारिश हुई. पाकुड़ जिले में सबसे अधिक 85.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. इसके अलावा पाकुड़िया में 22 मिलीमीटर, गोड्डा में 16.2 मिलीमीटर, मांडर और डुमरी में 12.2 मिलीमीटर बारिश हुई. राज्य के कई अन्य स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

किसानों ने शुरू की खरीफ की बुआई की तैयारी

राज्य में मानसून आने के साथ खरीफ की बुआई की तैयारी प्रारंभ हो गयी और किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है. रांची में बुंडू के किसान प्रशांत ने बताया कि हम सभी बारिश का इंतजार कर रहे थे और अब धान का बिचड़ा तैयार करने में सभी किसान जुट गये हैं. आनंद ने बताया कि जून में बेशक मानसून राज्य में लगभग एक सप्ताह विलंब से आया है, लेकिन धीरे-धीरे यह गति पकड़ लेगा और जुलाई-अगस्त में राज्य में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें