Monsoon In Jharkhand: पूरे झारखंड में छाया मानसून, 30 जून को पलामू समेत कई जिलों में भारी बारिश

Monsoon In Jharkhand: झारखंड में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. एक हफ्ते में पूरे झारखंड में मानसून छा गया है. 29 जून को हल्की बारिश की संभावना है. 30 जून को पलामू समेत कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.

By Guru Swarup Mishra | June 28, 2024 10:17 PM

Monsoon In Jharkhand: रांची-मानसून ने शुक्रवार को पूरे राज्य को कवर कर लिया. इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने लगी है. 29 जून को पूरे झारखंड में बारिश का अनुमान लगाया गया है. झारखंड में संताल के रास्ते 21 जून को मानसून आया था. बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है. इस कारण निम्न दबाव भी बन गया है. इसका मूवमेंट उत्तर-पूर्वी दिशा में है. राजस्थान से भी एक निम्न दबाव बना हुआ है. यह मध्य प्रदेश होते हुए झाखंड से गुजर रहा है. इसका असर भी अगले कुछ दिनों तक होने की उम्मीद है. इसके अगले कुछ दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्से में बारिश होगी.

29 जून को झारखंड में हल्की बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने झारखंड के मौसम को लेकर जानकारी दी है कि 29 जून को झारखंड के करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 29 को राज्य के पश्चिमी हिस्से में भारी बारिश हो सकती है. 30 को पलामू के साथ-साथ चतरा, हजारीबाग, कोडरमा आदि इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. एक जुलाई को संताल परगना वाले इलाके में भारी बारिश का अनुमान है.

सभी जिलों का तापमान हुआ 40 से नीचे

राजधानी रांची सहित झारखंड के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. सबसे अधिक तापमान पलामू का रहा. वहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि के करीब रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेसि के आसपास रहा. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि बारिश के कारण तापमान और गिरेगा. अगले दो-तीन दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि से भी नीचे जा सकता है.

Also Read: Kal Ka Mausam: पूरे झारखंड में पहुंचा मानसून, 1 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

Also Read: Jharkhand Weather: 30 जून तक पूरे झारखंड में मॉनसून की बारिश की संभावना, आज इन इलाकों में हो सकती है वर्षा

Next Article

Exit mobile version