Weather News : मॉनसून सक्रिय, तीन दिन भारी बारिश का अनुमान

झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर राजधानी सहित कई जिलों में दिख रहा है. कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. अगले तीन दिनों तक कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 12:44 AM
an image

वरीय संवाददाता (रांची). झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. इसका असर राजधानी सहित कई जिलों में दिख रहा है. कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. अगले तीन दिनों तक कई जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 23 जुलाई को दक्षिण (कोल्हान) तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से (राजधानी और आसपास) में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 जुलाई को कोल्हान और मध्य हिस्सों के साथ उत्तरी हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती है. 25 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद मॉनसून कुछ कमजोर हो सकता है.

अभी तक हुई आधी बारिश

राज्य में अभी भी सामान्य से आधी बारिश ही हुई है. एक जून से अब तक राज्य में 414 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी. इसकी तुलना में अब तक 200 मिमी के आसपास ही बारिश हुई है. राज्य के एक-दो जिलों को छोड़ करीब-करीब सभी जिलों की स्थिति खराब है.

किसानों के लिए सलाह

भारी बारिश को देखते हुए मौसम केंद्र ने किसानों के लिए सलाह जारी की है. इसके अनुसार फल और सब्जियों की खेतों से पानी निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने की सलाह दी है. बारिश के कारण फल झड़ या सड़ सकते हैं. इस कारण तैयार फल तोड़ लेना चाहिए. फसलों में किसी प्रकार की दवा या कीटनाशक का छिड़काव नहीं करें. मौसम साफ होने का इंतजार करें. मवेशियों को खुले में नहीं छोड़ें. पशुओं का टीकाकरण जरूर करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version