राज्य में सक्रिय है मॉनसून, कई जिलों में अच्छी बारिश

राज्य में सक्रिय है मॉनसून, कई जिलों में अच्छी बारिश

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 1:39 AM

रांची : झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. करीब-करीब पूरे राज्य में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कल तक भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 23 जून से कहीं-कहीं सामान्य बारिश होगी. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश लातेहार के बालूमाथ में हुई है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार की सुबह तक यहां करीब 44 मिमी बारिश हो चुकी थी. वहीं राजधानी में पिछले 24 घंटे में करीब 38 मिमी बारिश हुई.

शनिवार की रात में भी राजधानी में जबरदस्त बारिश हुई थी. इसी तरह रविवार को भी करीब 19 मिमी के आसपास बारिश हुई. रांची में 210 व डालटनगंज में 233 मिमी से अधिक बारिशइस वर्ष जून माह में अच्छी बारिश हुई है. रांची में जून माह में अब तक ही करीब 210 मिमी बारिश हो गयी है, जो पूरे माह औसतन 245 मिमि होती है. इसी तरह डालटनगंज में करीब 233 मिमी बारिश हो चुकी है.

आम तौर पर पलामू प्रमंडल के जिलों में सूखा पड़ता था. लेकिन, इस बार मॉनसून की पहली बारिश ने पलामू के किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. इसी तरह जमशेदपुर में करीब 206 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है.सब्जियों को नुकसान, धान की तैयारी का समय मौसम केंद्र के ग्रामीण कृषि सेवा ने सूचना दी यह समय धान की फसल की तैयारी का है. जिन किसानों ने धान की बीज स्थली तैयार नहीं की है, वे इसकी तैयारी कर लें.

तीन-चार दिनों के अंतराल पर बेड तैयार करें. इससे अगले कुछ दिनों के अंतराल में बिचड़ा तैयार होगा. इससे अलग-अलग समय में रोपा कर सकते हैं. किसान 10 डिसमिल में 16 से 18 किलो धान लगा सकते हैं. इधर बारिश होने से विशेषकर लतरवाली सब्जियों को नुकसान हो रहा है.कहां कितनी बारिश (शनिवार से रविवार 8.30 बजे तक)बोकारो (चास) : 30 मिमी, नीमडीह, मनातू , मैथन, तोपचांची, कोनार : 20 मिमी, रामगढ़, सिमडेगा, सिमडेगा, हिंदगीर, लोहरदगा, मसानजोर, तिलैया, बरही, जमशेदपुर : 10 मिमी.

Next Article

Exit mobile version