Ranchi News : कल से तीन दिन तक राजधानी में बेहतर बारिश का अनुमान
Ranchi News: झारखंड में मॉनसून सामान्य रूप से सक्रिय है. इसका असर भी दिख रहा है. झारखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई.
रांची. झारखंड में मॉनसून सामान्य रूप से सक्रिय है. इसका असर भी दिख रहा है. झारखंड के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई. इधर 21 से 23 तक राजधानी और आसपास सहित अन्य भागों में बेहतर बारिश का अनुमान है. जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों (पलामू प्रमंडल) में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजधानी और आसपास के इलाकों में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश का अनुमान है. 22 और 23 अगस्त को राज्य के दक्षिणी (कोल्हान) तथा मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है. 24 और 25 अगस्त को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश का अनुमान मौसम केंद्र ने किया है.
राजदाह, धनबाद में हुई सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश राजदाह, धनबाद में हुई. वहां 100 मिमी से भी अधिक बारिश हुई. सिमडेगा में 85 और पालगंज से 67 मिमी बारिश हुई. 23 अगस्त तक झारखंड में मॉनसून के सक्रिय होने के संकेत हैं. सोमवार को दोपहर के बाद राजधानी में भी अच्छी बारिश हुई. करीब 17 मिमी के आसपास बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में भी करीब 15 मिमी के आसपास बारिश हुई. राजधानी में देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही.
आज राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश संभव
मौसम केंद्र का अनुमान है कि 20 अगस्त को राज्य के उत्तरी हिस्सों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम ने येलो अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है