झारखंड के इन हिस्सों से लौट गया Monsoon, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से कई जिलों में होगी बारिश
Jharkhand Weather: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है, जिसके असर से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है.
Jharkhand Weather: झारखंड के कई हिस्सों से मानसून (Monsoon) की वापसी हो चुकी है. दो-तीन दिन के अंदर पूरी तरह से झारखंड प्रदेश से मानसून की वापसी हो जायेगी. इस बीच, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है, जिसके असर से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. यह जानकारी रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने शुक्रवार को दी.
धनबाद के पपुंकी में हुई सबसे ज्यादा बारिश
अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. धनबाद के पपुंकी में सबसे ज्यादा 22.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. इस दौरान चाईबासा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां उच्चतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुमला सबसे ठंडी जगह रही. यहां न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Also Read: Jharkhand Weather Update: झारखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
तीन दिनों तक झारखंड में होगी वर्षा
उन्होंने बताया कि अगले तीन दिनों तक राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है. इसके बाद अगले 3-4 दिनों तक तापमान में किसी प्रकार के बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे. 15 से 17 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
अगले पांच दिन तक तापमान में बदलाव के संकेत नहीं
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि 14 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बदलाव के संकेत नहीं दिख रहे हैं. वहीं, 15 अक्टूबर को दक्षिणी तथा मध्य भागों में और 16 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में, 17 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्य भागों में और 18 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है.
झारखंड के जिलों से लौट गया मानसून
अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हिस्से से मानसून लौट गया है. बाकी हिस्से से तीन दिन के भीतर मानसून की वापसी हो जायेगी. श्री आनंद ने बताया कि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा जिला से मानसून की वापसी हो चुकी है. अगले तीन दिन के भीतर झारखंड के बाकी हिस्से से भी मानसून लौट जायेगा.