रांची : हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार का 2584.82 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट सोमवार को सदन से पारित हो गया. विपक्ष के बहिष्कार और माले विधायक द्वारा एक बार फिर कटौती प्रस्ताव वापस लिये जाने के बाद सदन ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित कर दिया.
बजट के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व की सरकार में लाये गये प्रस्तावों की समीक्षा कर रही है. इसमें जो भी उचित कदम होगा, सरकार उठायेगी. सदन के बाहर सरकार के प्रतिनिधियों ने संकेत दिया कि मंगलवार को सरकार सरना धर्मकोड को लागू करने का प्रस्ताव विधानसभा में ला सकती है. इसके लिए सरकार के घटक दलों ने आपस में बात भी की है. इस पर लगभग सहमति बन गयी है.
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है. अगर मंगलवार को सदन सुचारू रूप से चला, तो इस प्रस्ताव के लाये जाने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. सदन में लोबिन हेम्ब्रम ने सरकार से सरना धर्म कोड लागू करने संबंधी प्रस्ताव लाने का भी आग्रह किया.
Post by : Pritish sahay