झारखंड में मानसून की बौछारों ने मौसम किया सुहाना, बारिश की कमी घटकर हुई 64 फीसदी

झारखंड के अधिकतर हिस्सों में रविवार से ही मध्यम से हल्की बारिश हो रही है. इसकी वजह से बारिश की कमी अब घटकर 64 प्रतिशत रह गयी है. बारिश का दौर अगले दो दिन तक जारी रह सकता है. अगले दो दिन में कम दबाव की प्रणाली के उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 2:21 PM
an image

Jharkhand Weather: झारखंड के अधिकतर हिस्सों में रविवार से ही मध्यम से हल्की बारिश हो रही है. इसकी वजह से बारिश की कमी अब घटकर 64 प्रतिशत रह गयी है. एक मौसम वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून ने 19 जून को झारखंड में दस्तक दी थी. उस समय बारिश की कमी 87 प्रतिशत थी. मगर दो दिनों से पड़ रही बौछारों की वजह से बारिश की कमी में आठ प्रतिशत तक की भरपायी हुई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कम से कम और दो दिन तक बारिश होने की संभावना है. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में एक से 26 जून के बीच 54.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 149.8 मिमी है.

अगले दो दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘उत्तर आंतरिक ओडिशा और उससे जुड़े दक्षिण झारखंड के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसकी वजह से रविवार से अच्छी बारिश हो रही है. बारिश का दौर अगले दो दिन तक जारी रह सकता है. अगले दो दिन में कम दबाव की प्रणाली के उत्तरी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है.’’ झारखंड में गत दो दिनों से जारी बारिश के बावजूद गिरिडीह और गढ़वा जिलों में अब भी क्रमश: 93 प्रतिशत इौर 82 प्रतिशत बारिश की कमी है.

किसानों को बौछारों ने दी राहत

गत 24 घंटे के दौरान सिमडेगा शहर में सबसे अधिक 122.6 मिमी बारिश हुई है. वहीं बोकारो थर्मल में 21.8 मिमी और रामगढ़ में 18 मिमी बारिश दर्ज की गयी. रांची में रविवार से ही छिटपुट बारिश हो रही है. शहर में सोमवार सुबह से मध्यम से हल्के दर्जे की बारिश हो रही है. भले ही इस बारिश से झारखंड का मौसम सुहाना हो गया हो, लेकिन इसकी वजह से कई निचले इलाकों और प्रमुख सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इधर गत कई दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों ने कहा कि बौछारों ने उन्हें बड़ी राहत दी है.

Also Read: Jharkhand Weather: दो दिनों तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Exit mobile version