IMD Weather Forecast: झारखंड में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. लगातार बढ़ते तापमान के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोग इस इंतजार में है कि कब मानसून आए और गर्मी से राहत मिले. ऐसे में हम आपको बताना चाहेंगे कि अभी इंतजार थोड़ा लंबा है. दरअसल, केरल में अब तक मानसून नहीं आया है. इस बार मानसून तय तिथि से करीब पांच दिन देर आने का अनुमान है. इसका असर झारखंड पर भी पड़ेगा.
10 जून तक प्रवेश कर सकता है मानसून
बता दें कि इससे पहले मानसून 5 जून तक आने का अनुमान था, लेकिन यह अनुमान गलत साबित हुआ. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार केरल में की बारिश करीब पांच दिन देर होने की आशंका है. ऐसे में कहा जा सकता है कि केरल में मानसून 10 जून तक प्रवेश कर सकता है. ऐसे में मानसून की हवा सामान्य रही, तो 25 जून के आसपास झारखंड में भी मानसून की बारिश शुरू हो सकती है.
झारखंड में कब से होगी प्री-मानसून बारिश
मानसून में देरी के कारण झारखंड के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलनेवाली है. प्री-मानसून बारिश में भी देरी होगी. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 10 जून तक झारखंड में बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान तापमान बढ़ेगा. 8 से 12 जून तक पूरे राज्य में लू चल सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि अरब सागर में साइक्लोन बिपोरजॉय आ रहा है, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं होगा.
भारत में केरल से ही प्रवेश करता मानसून
बता दें कि भारत में मानसून केरल से ही प्रवेश करता है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के रास्ते मानसून आता है. अमूमन केरल में मानसून आने 15 दिनों के बाद मानसून की हवा झारखंड में प्रवेश करती है. झारखंड में आमतौर पर मानसून के दौरान करीब 1022 मिमी बारिश होती है. साल 2022 में मानसून का पूर्वानुमान 01 जून था और 29 मई को मानसून ने दस्तक दी. वहीं 2021 में 12 जून और 2020 में 13 जून को झारखंड में मानसून की बारिश शुरू हो गयी थी.
पिछले पांच वर्षों में लगभग सटीक रहे हैं पूर्वानुमान
-
साल 2018 में मानसून का पूर्वानुमान 29 मई था और 29 मई को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2019 में मानसून का पूर्वानुमान 06 जून था और 08 जून को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2020 में मानसून का पूर्वानुमान 05 जून था और 01 जून को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2021 में मानसून का पूर्वानुमान 31 मई था और 03 जून को मानसून ने दस्तक दी.
-
साल 2022 में मानसून का पूर्वानुमान 01 जून था और 29 मई को मानसून ने दस्तक दी.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झुलस रहा है झारखंड, 11 जून तक बढ़ा लू का खतरा, ऐसे करें बचाव