23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Update: 12 जिलों में बारिश, पलामू संभाग को लू से राहत नहीं, इस दिन झारखंड पहुंचेगा मानसून

Monsoon Update: झारखंड के कम से कम 12 जिलों में बारिश हुई है. लेकिन, पलामू संभाग को अभी लू से राहत नहीं मिली है. झारखंड में जल्द मानसून दस्तक देगा.

Monsoon Update: झारखंड के कम से कम 12 जिलों में बारिश हुई है. लेकिन, पलामू संभाग को अब तक लू (HEAT WAVE) से राहत नहीं मिली है. बुधवार (19 जून) को भी पलामू और गढ़वा में लू चलेगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि झारखंड में मानसून कब तक आ सकता है.

बोकारो, धनबाद समेत 12 जिलों में हुई बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि मंगलवार (18 जून) की रात से लेकर देर रात तक एक दर्जन जिलों में बारिश हुई है. कहा कि बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, रामगढ़, दुमका, गोड्डा, गुमला, गिरिडीह, हजारीबाग, लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.

दार्जीलिंग में अटका मानसून आगे बढ़ा

मौसम वैज्ञानिक ने मानसून का भी अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि दार्जीलिंग में कुछ दिनों से मानसून अटक गया था. लेकिन, अब वह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. तीन-चार दिनों में उसके झारखंड पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्व असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से बंगाल की खाड़ी से ठंडी हवाएं आ रहीं हैं. यह मानसून के आगे बढ़ने का संकेत है.

3-4 दिन में बिहार-बंगाल के साथ झारखंड पहुंचेगा मानसून

अभिषेक आनंद ने कहा कि इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से गरज-चमक के साथ कई जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मानसून के अनुकूल वातावरण बन रहा है. 3-4 दिन के बाद बिहार और पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड में भी मानसून के प्रवेश करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 19 जून से 22 जून तक झारखंड के कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.

झारखंड के अधिकतम तापमान में आएगी गिरावट

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, झारखंड के उच्चतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसकी वजह से लोगों को उष्ण लहर (Heat Wave) से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पलामू संभाग के पलामू और गढ़वा जिले के कुछ इलाकों में आज यानी 19 जून को भी हीट वेव की स्थिति रहेगी. उन्होंने कहा कि जब तक मानसून नहीं आ जाता, तब तक लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना होगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather : झारखंड में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, संताल के रास्ते इस दिन प्रवेश करेगा मानसून

Jharkhand Weather: मानसून से पहले रांची समेत कई जिलों में हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

HEAT WAVE: तपिश के बीच झारखंड के इन जिलों में वर्षा की चेतावनी, जमशेदपुर-पलामू समेत 5 जिलों में लू का रेड अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले कुछ दिनों तक कहीं चलेगी लू तो कहीं आंधी-पानी के आसार, येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें