Loading election data...

Jharkhand Weather: एक-दो दिन में पूरे राज्य में सक्रिय होगा मानसून, आज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

झारखंड के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर सात जुलाई तक रह सकता है. चार जुलाई को संताल परगना वाले इलाके में अच्छी बारिश होगी. आज भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्य दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 9:18 AM

Jharkhand Weather: संताल परगना सहित राज्य के कई जिलों में मानसून सक्रिय है. संताल में जमकर बारिश हुई. संताल के लिट्टीपाड़ा और अमरापाड़ा में 166, सिकटिया में 157, गोड्डा में 152, राजमहल में 149 तथा गोड्डा में 129 मिमी के आसपास बारिश हुई. आसपास के कई जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि एक-दो दिनों में पूरे राज्य में मानसून सक्रिय हो जायेगा.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

इससे करीब-करीब पूरे राज्य में अच्छी बारिश होगी. अभी राज्य में सामान्य से करीब 40 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र की वैज्ञानिक डॉ प्रीति गुणवाणी के अनुसार झारखंड के आसपास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसका असर सात जुलाई तक रह सकता है. चार जुलाई को संताल परगना वाले इलाके में अच्छी बारिश होगी. कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.

बारिश ने डाली बाधा, वंदे भारत विलंब से आयी

कोडरमा और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की अहले सुबह जमकर बारिश हुई. जिसका असर रेल परिचालन पर भी दिखा. पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन रांची अपने निर्धारित समय दोपहर 1.00 बजे के स्थान पर 33 मिनट विलंब से दोपहर 1.33 बजे रांची पहुंची. इसके अलावा 12876 आनंद विहार-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस, 12314 नयी-दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस काफी देर तक खड़ी रही.

आज इन जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज भी राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्य दर्जे की बारिश का अनुमान है. वहीं देवघर, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका जिले में भारी बारिश होगी. जबकि कुछ जगहों पर वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों का सावधान किया है. लोगों से अपील की गई है कि वे बिजली के पोल और खंभो से दूर रहें. पेड़ के नीचे शरण ना ले. किसानों से खास अपील है कि मौसम सामान्य तक बाहर ना निकले.

Next Article

Exit mobile version