केरल से चला मॉनसून सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग के पास अटका, बंगाल के रास्ते झारखंड पहुंचने में दो दिन और होगी देरी

संताल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा मॉनसून. 16-17 से पहले प्री माॅनसून बारिश होने की है उम्मीद.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 12:35 AM

विशेष संवाददाता, रांची. केरल से चला मॉनसून फिलहाल सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग के पास स्थिर हो गया है. धीरे-धीरे इसके सिक्किम की ओर बढ़ने की संभावना है. जबकि, दो दिन के अंदर ओडिशा और छत्तीसगढ़ में मॉनसून पहुंचने की उम्मीद जतायी गयी है. झारखंड में पश्चिम बंगाल की तरफ से संताल परगना के रास्ते मॉनसून प्रवेश करेगा. लेकिन इसके पहुंचने में अब दो दिन और विलंब होने की संभावना है. यानि झारखंड में अब मॉनसून के 16-17 जून को प्रवेश करने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 16-17 से पहले प्री मॉनसून बारिश होने की उम्मीद है. विभाग ने यह भी संभावना जतायी है कि जून में जितना विलंब से मॉनसून प्रवेश करेगा, उतना इसके सितंबर-अक्तूबर तक विस्तार की संभावना है.

कहीं बारिश, तेज हवा व वज्रपात, तो कहीं लू से लोग बेहाल

झारखंड के कई जिलों में तेज हवा व वज्रपात के बीच हल्की बारिश हो रही है, तो कहीं लू (हीट वेव) की स्थिति बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक भी मौसम के इस हाल पर सकते में हैं. पिछले 24 घंटे में धनबाद स्थित राजदाह में 40.3 मिमी और जमशेदपुर में 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है, जबकि पलामू-गढ़वा में लू चलने से लोग बेहाल हैं. पलामू का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेसि रहा, वहीं गढ़वा आदि इलाके में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया. बादल छाये रहने से उमस भी बढ़ी है. राज्य के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं, बोकारो, खूंटी और सिमडेगा में तेज हवा के साथ-साथ वज्रपात व हल्की बारिश हुई है. कहीं-कहीं तो हवा की गति 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रही.

रांची में 11 व 13 जून तक बारिश होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल की तरफ चल रहा है. इससे सात जून को राज्य के दक्षिणी व मध्य भाग में दोपहर बाद हल्के बादल छाये रह सकते हैं. कहीं-कहीं तेज हवा के साथ वज्रपात व हल्की बारिश हो सकती है. सात व आठ जून को रांची के कुछ हिस्सों सहित पलामू-गढ़वा में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही इसका कई हिस्सों में विस्तार भी हो सकता है. जबकि नौ से 10 जून तक राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से संतालपरगना, रांची सहित दक्षिणी भाग में दोपहर बाद 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. रांची के कई क्षेत्रों में 11 व 13 जून तक भी बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version