चांद नजर नहीं आया, ईद 25 को
दारुल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी ने घोषणा किया कि शनिवार को रांची समेत राज्य व देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है.
रांची: दारुल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीयत मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी ने घोषणा किया कि शनिवार को रांची समेत राज्य व देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नजर नहीं आया है. 24 मई दिन रविवार को रमज़ान महीने की तीस तारीख है और 25 मई दिन सोमवार को शव्वाल-उल-मुकर्रम महीने की पहली तारीख, यानी ईद-उल-फितर का दिन है. श्री कासमी ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद-उल-फितर मुसलामानों के लिए एक महान और खुशी का दिन है. उन्होंने कहा कि इस्लामी शिक्षाओं के विरुद्ध काम करना और खुशी के नाम पर शरीयत के आदेशों का उल्लंघन करना विश्वास की आवश्यकताओं के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के निर्देशों का पालन करें और ईद की नमाज घरों में पढ़ें.