19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : एनयूएसआरएल रांची में मूट काेर्ट प्रतियोगिता का समापन

एनयूएसआरएल रांची में शनिवार को प्रथम सुराना और सुराना-एनयूएसआरएल नेशनल क्रिमिनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ.

रांची. एनयूएसआरएल रांची में शनिवार को प्रथम सुराना और सुराना-एनयूएसआरएल नेशनल क्रिमिनल लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें मधुसूदन लॉ यूनिवर्सिटी कटक प्रथम और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी नागपुर द्वितीय रही. फाइनल राउंड की न्यायिक प्रक्रिया में न्यायमूर्ति दीपक रोशन, वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार और प्रोफेसर उदय शंकर बतौर निर्णायक शामिल हुए. प्रतियोगिता में देशभर के 35 शीर्ष विवि की टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के जरिये छात्रों को कानूनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और समकालीन आपराधिक कानून से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पर गहन अध्ययन करने का अवसर मिला. मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दीपक रोशन ने कहा कि छात्र वकालत की दुनिया में कदम रखने से पहले कोर्ट के माहौल को प्रतियोगिता के जरिये ही समझ सकते हैं. एक मजबूत और अच्छी तरह से तैयार केस से ही वकील को सफलता मिलती है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विद्यार्थी डर और झिझक दूर कर सकते हैं. इस अवसर पर विवि के वीसी प्रो डॉ अशोक आर पटिल, प्रीतम सुराना, डॉ श्यामला कंडादाई, सोनी भोला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें