झारखंड के इन बड़े कॉलेजों में MBBS की 63 और BDS की 237 सीटें खाली, अब चलाया जायेगा मॉप-अप राउंड
झारखंड के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में 63 एमबीबीएस, 237 बीडीएस और 36 बीएचएमएस सीटें खाली हैं. मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी 10 दिसंबर तक अपने च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकेंगे
झारखंड के मेडिकल कॉलेजों के 85% सीटों को भरने के लिए जेसीइसीइबी की ओर से मॉप-अप राउंड जारी है. यूजी नीट – 2022 में सफल हुए राज्य के विद्यार्थी शुक्रवार, 09 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. इससे दो चरण की मेडिकल काउंसेलिंग के बाद खाली रह गयी सीटों पर विद्यार्थियों को नामांकन मिलेगा.
वर्तमान में राज्य के 13 सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में 63 एमबीबीएस, 237 बीडीएस और 36 बीएचएमएस सीटें खाली हैं. मेडिकल कॉलेज के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी 10 दिसंबर तक अपने च्वाइस फिलिंग में बदलाव कर सकेंगे. 13 दिसंबर को विद्यार्थियों का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा.
सीट एलॉटमेंट लेटर के आधार पर विद्यार्थी 16 दिसंबर तक विद्यार्थी चिह्नित हुए कॉलेज में दस्तावेज की जांच करा कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. जेसीइसीइबी की ओर से पूर्व में जारी की गयी राज्य मेधा सूची के आधार पर विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. कॉमन मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों के रैंक को प्राथमिकता मिलेगी.
63 में 29 एमबीबीएस सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेज की :
मॉपअप राउंड के तहत राज्य के आठ मेडिकल कॉलेज में अब भी एमबीबीएस की 63 सीट खाली है. सरकारी मेडिकल कॉलेज में कुल 29 सीटें खाली है. इनमें रिम्स, रांची में 09, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में 05, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद में 03, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में 06, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में 04, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू में 02 सीट है. वहीं, निजी मेडिकल कॉलेज तहत मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में 10 और लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज पलामू में 24 सीटें खाली है.
बीडीएस में 237 और बीएचएमएस में 36 सीटें खाली
सरकारी और निजी कॉलेज में 237 बीडीएस और 26 बीएचएमएस यानी होमियोपैथी की सीटें खाली है. रिम्स डेंटल कॉलेज, रांची में 28, वनांचल डेंटल कॉलेज गढ़वा में 70, हजारीबाग डेंटल कॉलेज में 63 और अवध डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमशेदपुर में 76 सीटें अब भी खाली है. इसके अलावा राज्य के एकमात्र सरकारी होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज गोड्डा में बीएचएमएस कोर्स के लिए 36 सीटें खाली है.