गिरिडीह में बोले कथावाचक मोरारी बापू- जिसे गुरु में परमात्मा नहीं दिखता हो, उसे खुद के हृदय में कैसे परमात्मा दिखेगा
रामकथा में मोरारी बापू ने सनातन धर्म मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों को रखा. मोरारी बापू ने कहा कि जीवन में चाहे बड़ी से बड़ी विपत्ति आ जाए, लेकिन मनुष्य को सत्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन की पावन धरती मकर संक्रांति मैदान में आध्यात्मिक संत सह प्रसिद्ध रामकथा वाचक मोरारी बापू की नौ दिवसीय रामकथा के पांचवें दिन भी बुधवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी. बुधवार की सुबह 10 बजे जैसे ही मोरारी बापू कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी जगह पर खड़े होकर उनका स्वागत किया. मौके पर संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ शुरू होते ही पूरा कार्यक्रम स्थल भक्तिमय हो उठा.
रामकथा में मोरारी बापू ने सनातन धर्म मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों को रखा. मोरारी बापू ने कहा कि जीवन में चाहे बड़ी से बड़ी विपत्ति आ जाए, लेकिन मनुष्य को सत्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा व्यक्ति ही सत्यपुरुष कहा जायेगा. जिस व्यक्ति को गुरु में परमात्मा नहीं दिखता हो, उसे खुद के हृदय में कैसे परमात्मा दिखेगा. जो व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को हल्का समझता हो. वह स्वयं सबसे हल्का व्यक्ति है. मोरारी बापू ने लोगों को जीवन में कैसा आहार करना चाहिए, उसके बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कुछ समय एकांत में बिताना चाहिए. शरीर को उचित नींद देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन विकास के लिए हर अच्छा कार्य करना चाहिए. साथ ही सभी कार्य समय पर करने का पूरा प्रयास करना चाहिए.
जब साधु जागे, वही है ब्रह्ममुहूर्त :
मोरारी बापू ने कहा कि परमात्मा भय भी पैदा करते हैं एवं भय का नाश भी करते हैं. बापू ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में जागना चाहिए. जब साधु जागे, वही ब्रह्ममुहूर्त है. जीवों में जागृति आयी, अर्थात सुबह हो गई. मोरारी बापू ने विद्वान की विशेषताएं भी बतायीं. प्रभु श्रीराम के स्वभाव का वर्णन करते हुए कई उदाहरण दिये. प्रेममयी राम की विशेषता को श्रद्धालुओं को बताया. मोरारी बापू ने मर्यादा की व्याख्या भी की. रामकथा के दौरान मोरारी बापू ने विभीषण की जीवनी सहित अन्य विषयों को विस्तार से बताया. बता दें कि इस नौ दिवसीय कथा का श्रवण करने गुजरात, दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, बंगाल के अलावा अन्य कई प्रांतों से श्रद्धालुओं का जुटान हुआ है.
Also Read: गिरिडीह में मोरारी बापू का रामकथा शुरू, प्रवचन सुनने उमड़े श्रद्धालु
रामकथा सुनने देश-विदेश से पहुंचे हैं श्रद्धालु
मोरारी बापू की रामकथा सुनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु मधुबन पहुंचे हुए हैं. केलिफोर्निया, नेपाल, भूटान, अमेरिका, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, गुजरात, यूपी, बंगाल, झारखंड, बिहार के अलावा देश के कई राज्यों से श्रद्धालु मधुबन पहुंचे हुए हैं. वहीं अब धीरे-धीरे गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु मधुबन पहुंच कर मोरारी बापू की रामकथा सुन रहे हैं. गौरतलब रहे कि देश-विदेश से कथा सुनने आये श्रद्धालुओं के होटल में रहने के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था आयोजक समिति द्वारा की गयी है. देश-विदेश से श्रद्धालुओं के पहुंचने से मधुबन की बाजार भी रौनक बढ़ गयी है. दिन-प्रतिदिन कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.
भजनों की अमृतवर्षा से माहौल हुआ भक्तिमय
मोरारी बापू की रामकथा के लिए मधुबन के मकर संक्राति मेला मैदान में भव्य और आकर्षक वातानुकूलित पंडाल का निर्माण कराया गया है. वहीं पंडाल में भगवान श्रीराम की भव्य और आकर्षक प्रतिमा श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रह रही है. वहीं कथा के दौरान मोरारी बापू द्वारा प्रस्तुत भजन ‘मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी समेत कई भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो उठा. संगीतमय भजन सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. रामकथा के सफल आयोजन में मुकेश जालान, गौरव अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, प्रदीप जिंदल, जीआर गर्ग, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, शाहिल शर्मा, नीलकमल भारतीया, अंकित केडिया, आशीष जालान आदि की सराहनीय भूमिका है.