प्रबंधन की कमियों को उजागर करेगा मोर्चा

डकरा वीआइपी क्लब में रविवार को एनके एरिया में सक्रिय सभी ट्रेड यूनियन नेताओं की संयुक्त बैठक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:56 PM

डकरा डकरा वीआइपी क्लब में रविवार को एनके एरिया में सक्रिय सभी ट्रेड यूनियन नेताओं की संयुक्त बैठक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हुई. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार सिंह ने की. बैठक में संडे और पीएचडी ड्यूटी मामले पर प्रबंधन की भूमिका, पेयजल समस्या की अनदेखी, असंगठित मजदूरों को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाने की मांग पर उल्टा काम करने, असुरक्षित स्थिति में कोयला खदान चलाने, कोयला खनन के लिए जमीन के मामले को सालों तक लटकाये रखने, राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल नहीं रखने के कारण खदानों को बंद करने जैसी स्थिति उत्पन्न होने, मजदूरों को समय पर प्रमोशन और एसएलपी नहीं देने, असैनिक विभाग में हो रही मनमानी, चुनाव ड्यूटी पर जानेवाले कामगार को अग्रिम भुगतान नहीं करने, सीएमपीएफ, ग्रेच्यूटी को लटका कर मजदूरों को परेशान करने जैसी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. प्रबंधन में बैठे लोगों की नाकामियों को मजदूरों के बीच व मीडिया में लाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कृष्णा चौहान को मीडिया प्रभारी बनाया गया. बाद में चरणबद्ध आंदोलन की रुपरेखा तैयार कर कार्यक्रम घोषित करने पर सहमति बनी. संचालन डीपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अमरभूषण सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रेम कुमार, गोल्टेन प्रसाद यादव, कृष्णा चौहान, प्रमोद कुमार पाठक, शैलेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश भर, अरविन्द कुमार, संजय प्रसाद, बूटन चौहान, नवीन चंद्र महतो, अमिताभ चौहान, अजय चौहान, अभिजीत कुमार, बिरेन पासवान, राजेंद्र चौहान, जय मंगल सिंह, रामप्रवेश नायक, तपेश्वर कुमार यादव, रमेश कुमार सिंह, रणजीत केशरी, मनोज कुमार, बिनोद कुमार सतनामी, मनोज कुमार, उदय कुमार सिंह, पिंकू सिंह, गोबिंद कुमार साहू, जसीमुद्दीन, ईशान गंझू, टेकलाल महतो, नागेश्वर दुसाध आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version