20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dspmu news : यूजी के कुछ विषयों में अधिक नामांकन, पीजी में घट गये विद्यार्थी

डीएसपीएमयू में पीजी के नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. रेगुलर कोर्स के विभागों की ओर से नामांकन की तीसरी सूची तक जारी कर दी गयी है.

रांची. डीएसपीएमयू में पीजी के नये सत्र में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. रेगुलर कोर्स के विभागों की ओर से नामांकन की तीसरी सूची तक जारी कर दी गयी है. लेकिन यूजी में जिन विषयों में अधिक नामांकन हुए, वहीं पीजी में उन्हीं विषयों में विद्यार्थियों की संख्या घट गयी. इसमें एंथ्रोपोलॉजी, जियोलॉजी, फिजिक्स, फिलॉसफी, कुडुख, हिंदी, नागपुरी शामिल हैं. इन विषयों में यूजी स्तर पर विद्यार्थियों के आवेदन की संख्या भी अधिक थी.

एंथ्रोपोलॉजी यूजी में 91, पीजी में केवल 32 नामांकन

विवि के एंथ्रोपोलॉजी विभाग के यूजी में इस सत्र में कुल 91 नामांकन विद्यार्थियों ने लिया है. वहीं इसके पीजी के नये सत्र की बात करें, तो केवल 32 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. वहीं जियोलॉजी में यूजी में 28 नामांकन हुए थे, जबकि पीजी में मात्र तीन विद्यार्थियों का अभी तक नामांकन हुआ है. फिजिक्स में यूजी में 47 और पीजी में केवल 28 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इनके अलावा फिलॉसफी के यूजी में 21 नामांकन हुए थे, लेकिन पीजी में केवल नौ विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. कुडुख यूजी में 93 व पीजी में 40 और हिंदी यूजी में 78 व पीजी में 49 नामांकन हुए हैं. इसके अलावा यूजी नागपुरी में 110 नामांकन हुए थे, जबकि पीजी में 29 नामांकन ही हुए थे.

पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी

वहीं विवि में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. हालांकि आवेदन लेने की प्रक्रिया बंद कर दी गयी है. लेकिन जिन्होंने आवेदन दिये हैं, उनके नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. अधिकतर विभागों की ओर से नामांकन की तीसरी सूची जारी कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें