11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 10 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, 2,300 करोड़ रुपये की योजनाएं है तैयार

राज्य के10 लाख से अधिक की शहरी आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जुडको ने18 शहरी नगर निकायों में लगभग 2,300 करोड़ रुपये की योजनाएं तैयार है. वहीं जलापूर्ति योजनाओं को लेकर जुडको के सभागार में बिडर्स मीट का आयोजन किया गया. जहां कई कंपनियों के प्रतिनिधियों शामिल हुए

Ranchi news: राज्य के 10 लाख से अधिक की शहरी आबादी को शु़द्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके लिए जुडको ने 18 शहरी नगर निकायों में लगभग 2,300 करोड़ रुपये की योजनाएं तैयार हैं. इन परियोजनाओं के लिए विश्व बैंक, एशिया विकास बैंक, राज्य सरकार और अम्रुत योजना से आर्थिक ऋण और अनुदान राज्य को मिलेगा.

बिडर्स मीट का आयोजन

जलापूर्ति योजनाओं को लेकर जुडको के सभागार में बिडर्स मीट का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. राज्य शहरी विकास प्राधिकार (सूडा) के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि सरकार नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. जुडको के उपमहाप्रबंधक आलोक मंडल ने एशिया विकास बैंक की मदद से तीन शहरी निकायों गुमला, लोहरदगा और जामताड़ा में प्रस्तावित शहरी पेयजलापूर्ति योजनाओं की जानकारी दी. इन योजनाओं पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. मौके पर रमेश कुमार, अरविंद कुमार मिश्र, अमित चक्रवर्ती व वीरेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड हाइकोर्ट ने रांची मेन रोड हिंसा पर कहा- सरकार मामले की जांच कराने में नहीं दिखा रही दिलचस्पी

रांची में बनेंगे चार फुट ओवरब्रिज

बिडर्स मीट में जुडको के परियोजना प्रबंधक ने राजधानी के चार क्षेत्रों में बनने वाले फुट ओवरब्रिज की जानकारी भी बिडर्स को दी. बताया कि रांची में न्यूक्लियस मॉल, किशोरगंज, जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स और अलबर्ट एक्का चौक पर फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना है. अमेरिका से विश्वबैंक के प्रतिनिधि रोबिन ठाकुर और राकेश ने बिडर्स के सवालों का ऑनलाइन जवाब दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें