Ranchi news : रांची शहर में 15 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब, एक माह से नहीं हो रही मरम्मत
पुरानी एजेंसी का कार्यकाल हो गया खत्म, अभी तक नयी एजेंसी का नहीं हुआ है चयन. शाम होते ही शहर की कई प्रमुख सड़कों पर अंधेरा छा जाता है.
रांची. शहर की सड़कों को दूधिया रोशनी से जगमगाने के लिए 38 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. लेकिन, इनमें से 15 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब हैं. पिछले एक माह से इन लाइटों की मरम्मत भी नहीं हुई है. नतीजा शाम होते ही शहर की कई प्रमुख सड़कों पर अंधेरा छा जाता है. वहीं, लाइटों की मरम्मत के लिए नगर निगम ने अभी तक नयी एजेंसी का चयन भी नहीं किया है.
30 नवंबर को खत्म हो गया इइएसएल का कार्यकाल
शहर में पिछले सात वर्षों से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम इइएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा था. इस कंपनी का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया. कंपनी का कार्य बेहतर नहीं होने के कारण निगम ने इस कंपनी को एक्सटेंशन नहीं दिया. वहीं, अभी तक लाइट की मरम्मत के लिए किसी एजेंसी का भी चयन नहीं किया गया है. नतीजा पिछले एक माह से शहर में लाइट मरम्मत का कार्य पूरी तरह से ठप है.हर दिन 80 से 100 शिकायतें दर्ज हो रहीं कंट्रोल रूम में
शहरवासियों की समस्या को दूर करने के लिए रांची नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18005701235 व 9431104429 जारी किया है. वर्तमान में उक्त हेल्पलाइन नंबर पर प्रतिदिन 80 से 100 शिकायतें खराब स्ट्रीट लाइट को लेकर आ रही हैं. लेकिन, यहां से लोगों को एक ही जवाब मिल रहा है कि अभी लाइट की मरम्मत के लिए किसी एजेंसी का चयन नहीं किया गया है. जब तक एजेंसी का चयन नहीं होगा, तब तक लाइटों की मरम्मत नहीं हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है