15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के प्राइवेट स्कूलों में खाली रह गयीं बीपीएल बच्चों की 2500 से अधिक सीटें, जानें जिलावार स्थिति

झारखंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 2500 से अधिक सीटों पर बीपीएल बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाया है. कुल 6974 सीटों पर बीपीएल बच्चों का नामांकन होना था. केवल 4386 बीपीएल बच्चों का ही एडमिशन हुआ. जबकि विभाग ने शत-प्रतिशत सीटों पर बच्चों के एडमिशन सुनिश्चित कराने निर्देश भी दिया था.

Jharkhand News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022-23 में राज्य के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में कुल 6974 सीटों पर बीपीएल बच्चों का नामांकन होना था. विभाग ने शत-प्रतिशत सीटों पर बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने निर्देश भी दिया था. इसके बावजूद निजी स्कूलों में केवल 4386 बीपीएल बच्चों का ही नामांकन हुआ, जबकि 2588 सीटें रिक्त रह गयीं.

25 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल बच्चों क एडमिशन का प्रावधान

राज्य में वर्ष 2011-12 में ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ लागू किया गया था. इसके तहत राज्य के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों इंट्री क्लास में 25 फीसदी सीटों पर बीपीएल बच्चों के नामांकन का प्रावधान है. बीपीएल बच्चों के शिक्षण शुल्क का भुगतान राज्य सरकार करती है. सरकार स्कूलों को एक बच्चे के लिए प्रति माह 425 रुपये शुल्क देती है. सरकार की ओर से बीपीएल बच्चों के लिए निर्धारित शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी पर विचार किया जा रहा है. इसका प्रस्ताव भी तैयार किया गया, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय नहीं होने की वजह से अब तक शिक्षण शुल्क में बढ़ोतरी नहीं हो पायी है.

गोड्डा और चतरा में शत-प्रतिशत नामांकन, रांची में सबसे ज्यादा सीटें खाली

राज्य के दो जिलों- गोड्डा और चतरा में बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन हुआ है. गोड्डा में 35 और चतरा में 29 में बच्चों का नामांकन हुआ. उधर, राज्य में बीपीएल बच्चों के लिए सबसे अधिक 1540 सीटें पूर्वी सिंहभूम में आरक्षित हैं. जानकारी के अनुसार, यहां 982 बच्चों का ही नामांकन हुआ, जबकि 658 सीटें खाली रह गयीं. इधर, रांची में सबसे अधिक सीटें खाली रहने की सूचना है. वर्ष 2022-23 में रांची के निजी स्कूलों में कुल 1213 बीपीएल बच्चों का नामांकन होना था. जबकि, इनमें से 636 बच्चों का ही नामांकन हो सका. यानी बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित 577 सीटें रिक्त रह गयीं.

Also Read: Tata Steel Jobs: युवाओं के लिए अच्छी खबर, टाटा स्टील में जल्द निकलेगी 2000 वैकेंसी

जिलावार सीट और नामांकन की स्थिति

जिला : कुल सीट : नामांकन : रिक्त

रांची : 1213 : 636 : 577

बोकारो : 528 : 308 : 220

गोड्डा : 35 : 35 : 00

चतरा : 29 : 29 : 00

देवघर : 361 : 152 : 209

धनबाद : 684 : 549 : 135

दुमका : 233 : 152 : 81

गढ़वा : 231 : 194 : 37

जिला : कुल सीट : नामांकन : रिक्त

गिरिडीह : 390 : 383 : 07

गुमला : 47 : 37 : 10

हजारीबाग : 209 : 172 : 37

जामताड़ा : 93 : 48 : 45

खूंटी : 48 : 19 : 29

कोडरमा : 99 : 64 : 35

लोहरदगा : 65 : 21 : 44

पाकुड़ : 62 : 24 : 38

पलामू : 141 : 110 : 31

पश्चिमी सिंहभूम : 184 : 102 : 82

पूर्वी सिंहभूम : 1540 : 982 : 558

रामगढ़ : 248 : 169 : 79

सरायकेला-खरसावां : 354 : 156 : 198

सिमडेगा : 180 : 44 : 136

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें