35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
सावन की पहली सोमवारी के मौके पर खूंटी स्थिति आम्रेश्वरधाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां तड़के तीन बजे से ही बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी.
खूंटी. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर खूंटी स्थिति आम्रेश्वरधाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां तड़के तीन बजे से ही बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गयी थी. बोल बम के जयकारे के साथ पहली सोमवारी के दिन भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. श्रद्धालुओं के लिए आम्रेश्वरधाम को भव्य रूप दिया गया है. वहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग बनायी गयी है. सोमवार को भक्तों की सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन समेत मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से वॉलेंटियर्स लगाये गये थे. वहीं खूंटी पुलिस प्रशासन की ओर से महिला और पुरुष बल की भी तैनाती की गयी थी. सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर नजर रखी जा रही थी. वहीं असामाजिक तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर थी. कई जिलों से पहुंचे श्रद्धालु:
इससे पहले श्रद्धालु स्थानीय नदी में स्नान कर जल लेकर पूजा के लिए आम्रेश्वरधाम स्थित मंदिर पहुंचे. भगवान भोले शंकर का पट खुलते ही भक्तों ने शिवलिंग के दर्शन किये और जलाभिषेक किये. जलाभिषेक का यह सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा. एक अनुमान के मुताबिक पहली सोमवारी के दिन करीब 35 हजार श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और बाबा से आशीर्वाद मांगे. आम्रेश्वरधाम मंदिर में खूंटी समेत तोरपा, रनिया, कामडारा, सिमडेगा, रांची, गुमला, लापुंग, कर्रा समेत अन्य इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.भक्तों की सुविधा के लिए बनाये गये थे मंच:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है