16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से अब तक 40 से अधिक सर्जरी टली

कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रिम्स में 13 अगस्त से ठप है ओपीडी. परामर्श नहीं मिलने से रोज निराश होकर लौट रहे हैं मरीज.

रांची. कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. चार दिनों की हड़ताल में अब तक 40 से अधिक मेजर सर्जरी टालनी पड़ी है. सबसे अधिक 20 से 24 ऑपरेशन सामान्य सर्जरी विभाग में टाले गये. इसके अलावा हड्डी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, यूरोलॉजी, कैंसर सर्जरी विभाग में भी ऑपरेशन टाले गये हैं.

काउंटर से नहीं जारी हो रही ओपीडी पर्ची

इधर, रिम्स में ओपीडी सेवा ठप रहने से शुक्रवार को परामर्श लेने आये करीब 450 से 500 मरीजों को लौटना पड़ा. पंजीयन काउंटर तो खुल रहा है, लेकिन विभागों के लिए ओपीडी पर्ची जारी नहीं हो रही है. ऐसे में दूर-दराज से आये मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा रेडियोलॉजी जांच भी बंद है, क्योंकि इस कार्य में लगे जूनियर डॉक्टर सेवा नहीं दे रहे हैं. इधर, जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी कॉम्प्लेक्स के सामने नुक्कड़ नाटक के जरिये भी अपनी नाराजगी जतायी. वहीं, शाम में ट्रॉमा सेंटर के सामने कैंडल जला कर विरोध दर्ज कराया.

सीनियर डाॅक्टर आज लगायेंगे काला बिल्ला

रिम्स टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले सीनियर डॉक्टर शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. यह निर्णय एसोसिएशन ने लिया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला गंभीर है. इसमें दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए. हम जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के साथ हैं.

डाक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन का विरोध मार्च आज

डाक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन शनिवार की शाम को विरोध मार्च निकालेगा. एसोसिएशन की विनिता शरण और झूमा सरकार ने बताया कि विरोध मार्च शाम 4.30 बजे आइएमए भवन से करमटोली चौक तक निकाला जायेगा. इसमें एसोसिएशन की सदस्य शामिल होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें