झारखंड के चतरा जिले में 5 साल तक के 60.6 फीसदी बच्चों को एनीमिया, 49.6 फीसदी बौने
झारखंड स्टेट फूड कमीशन की न्यूट्रिशन रिपोर्ट्स पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि उचित पोषण के अभाव में 49.6 फीसदी बच्चे बौने रह गये हैं, जबकि 30.6 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. 51.3 फीसदी का वजन कम रह गया है, जबकि 60.6 फीसदी बच्चों में खून की कमी है. 10 फीसदी बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार हैं.
झारखंड के चतरा जिला (Chatra District) में बच्चों में कुपोषण की स्थिति गंभीर है. जिला में 5 साल तक की उम्र के 60 फीसदी से ज्यादा बच्चे एनीमिया (Anaemia) के शिकार हैं. वहीं, करीब 50 फीसदी बच्चे ऐसे हैं, जो बौने रह गये हैं. 30 फीसदी से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं. वहीं 51 फीसदी से ज्यादा बच्चों का वजन कम है.
60.6 फीसदी बच्चों में खून की कमी
झारखंड स्टेट फूड कमीशन (Jharkhand State Food Commission) की न्यूट्रिशन रिपोर्ट्स (Nutrition Reports) पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि उचित पोषण के अभाव में 49.6 फीसदी बच्चे बौने (Stunted) रह गये हैं, जबकि 30.6 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. 51.3 फीसदी का वजन कम (Wasted) रह गया है, जबकि 60.6 फीसदी बच्चों में खून की कमी है. 10 फीसदी बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार हैं.
Also Read: झारखंड के 90% बच्चों को नहीं मिलता पोषक आहार, 3.3 करोड़ में 1.3 करोड़ लोग गरीब, कैसे खत्म हो पीढ़ियों से चला आ रहा कुपोषण?
चतरा में 1124 आंगनबाड़ी केंद्र हो रहे हैं संचालित
गर्भवती महिलाओं और बच्चों की सेहत दुरुस्त करने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. गांवों की स्थिति सबसे खराब है. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आईसीडीएस के तहत जिले में 1,124 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. वहीं, स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए 1,570 स्कूलों में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) दिया जाता है.
4 कुपोषण उपचार केंद्र हो रहे हैं संचालित
चतरा जिला में बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए 4 कुपोषण उपचार केंद्र चलाये जा रहे हैं. ये केंद्र जिला मुख्यालय चतरा के अलावा हंटरगंज, टंडवा और सिमरिया में चल रहे हैं. हालांकि, इन अस्पतालों में सभी बच्चे नहीं पहुंच पाते हैं. वर्ष 2022 में चतरा के कुपोषण उपचार केंद्र में 128 बच्चों का इलाज हो पाया है, जबकि टंडवा में 79, हंटरंगज में 48 और सिमरिया में 69 बच्चों का इलाज हुआ है.
Also Read: NFHS-5 Jharkhand: झारखंड में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए तेजी से चला टीकाकरण अभियान : सर्वे रिपोर्ट
बड़े भी हैं बीमार
चतरा में बड़े लोगों की भी सेहत ठीक नहीं है. 15 से 49 साल की 7.1 फीसदी महिलाएं हाई ब्लड प्रेशर की शिकार हैं, जबकि इसी उम्र के 16.9 फीसदी पुरुषों में उच्च रक्तचाप की समस्या देखी गयी है. इस उम्र की 3.6 फीसदी महिलाओं को मधुमेह (ब्लड शुगर) है, जबकि 6.2 फीसदी पुरुष इस बीमारी के शिकार हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा बौने बच्चे भारत में
ग्लोबर हंगर इंडेक्स के मुताबिक, तीन देशों में सबसे ज्यादा बौने बच्चे हैं. इसमें भारत का नाम सबसे ऊपर है. दुनिया में कुपोषण की वजह से जितने बच्चे बौने रह गये हैं, उनमें एक तिहाई बच्चे भारत में हैं. भारत के बाद नाईजीरिया और पाकिस्तान का नंबर आता है. भारत में सबसे ज्यादा 30 फीसदी बौने बच्चे उत्तरी भारत में हैं. 40 फीसदी मध्य भारत में और 20 फीसदी दक्षिण भारत में हैं.
Also Read: झारखंड में पोषण युक्त भोजन की कीमत 194 रुपये, एनर्जी फूड की 92 रुपये, इंटरनेशनल NGO का सर्वे
कुपोषण से जूझ रहे टॉप-5 राज्यों में शुमार है झारखंड
बता दें कि कुपोषण से सबसे ज्यादा जूझ रहे शीर्ष 5 राज्यों में झारखंड भी शुमार है. खनिज संपदा से समृद्ध इस राज्य में गरीबी और कुपोषण की समस्या पीढ़ियों से है. बिहार और मध्यप्रदेश के बाद सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे झारखंड में ही हैं. राज्य की 3.3 करोड़ की आबादी में 1.3 करोड़ की आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करती है.
NFHS-5 के आंकड़ों में झारखंड
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएसएच-5) में बताया गया है कि भारत में 59 महीने तक के 36 फीसदी बच्चों की लंबाई उनकी आयु की तुलना में कम है. यह गंभीर कुपोषण का संकेत है. 19 फीसदी बच्चे ऐसे हैं, जो अपनी लंबाई के अनुपात में कुछ ज्यादा ही दुबले हैं. वहीं, 32 फीसदी बच्चों का वजन बहुतम है, जबकि 3 फीसदी बच्चों का वजन ज्यादा है.
Also Read: Explainer : खून की कमी के शिकार हो रहे हैं संताल परगना के बच्चे, NFHS-5 की आयी रिपोर्ट से हुआ खुलासा
झारखंड में कम हुआ कुपोषण
हालांकि, मामले में कुछ सुधार हुआ है. वर्ष 2015-16 में 38 फीसदी बच्चे बौने और कम वजन के थे, जबकि वर्ष 2019-21 में यह आंकड़ा घटकर 36 फीसदी रह गया. इसी समयावधि में दुबले और कमजोर बच्चों का आंकड़ा 21 फीसदी से घटकर 19 फीसदी रह गया है. झारखंड में अभी भी 5 साल तक के 40 फीसदी बच्चे बौने हैं.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.