गैस कटर से शटर काटा, फिर दुकान से 30 लाख से अधिक की चोरी की

सेक्टर दो मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में हुई चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 12:40 AM

रांची़ जगन्नाथपुर थाना के सेक्टर दो मार्केट स्थित खुशी टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. चोरों ने गैस कटर से पहले मोबाइल दुकान का ग्रिल और फिर शटर काटा और 5.50 लाख रुपये नगद और 26 लाख रुपये के मोबाइल फोन ले गये. इस संबंध में दुकान के संचालक प्रमोद कुमार ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शनिवार देर रात लगभग दो बजे की है. चोरी की इस घटना को जब अंजाम दिया जा रहा था, तब बगल की दुकान के अंदर साे रहे एक व्यक्ति को इसकी भनक लग गयी और उसने तत्काल दुकान मालिक को इसकी सूचना दी. इस बीच चोर फरार हो गये. इधर, सूचना पाकर वहां पहुंचे दुकान मालिक प्रमोद कुमार ने देखा कि चोर वहां गैस कटर आदि छोड़ कर भाग गये हैं. दुकान के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने सबसे ज्यादा 21 आईफोन, चार वीवो, चार सैमसंग सहित अन्य मोबाइल की चोरी की है़, जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है. प्रमोद ने बताया कि कैश काउंटर में 5.50 लाख रुपये रखे थे, जिसे चोर अपने साथ ले गये. सीसीटीवी में कैद हुए चोर, काला परदा लगा कर गैस कटर से काटा शटर : चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. सीसीटीवी देखने से पता चलता है कि चोरी की पूरी घटना को दो चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है. सबसे पहले चोरों ने दुकान के बाहर काला पर्दा लटकाया, ताकि लोगों का ध्यान दुकान की ओर न जाये. इसके बाद चोरों ने दुकान के बाहर एक चौकी भी रख दिया. इसके बाद चोरों ने मोबाइल दुकान के शटर को गैस कटर से काटा. फिर दुकान के अंदर लगे शीशे के गेट को तोड़ दिया. चोर सबसे पहले उस जगह पहुंचे, जहां आईफोन रखा हुआ था. इसके बाद बैग में सभी आईफोन समेत दूसरी कंपनी के मोबाइल रख कर ले गये. मामले की जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर अपने साथ ले गये. सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version