20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में अब तक 71.11 करोड़ से अधिक जब्त, 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने से लेकर अब तक झारखंड में 71.11 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गयी है. इसमें अवैध शराब, ड्रग्स आदि समेत 5.18 करोड़ से अधिक नकद रुपये शामिल हैं.

रांची (विशेष संवाददाता). उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने से लेकर अब तक झारखंड में 71.11 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गयी है. इसमें अवैध शराब, ड्रग्स आदि समेत 5.18 करोड़ से अधिक नकद रुपये शामिल हैं. वह मंगलवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकारों से बात कर रहीं थीं. उन्होंने बताया कि राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर राज्य के 18577 आर्म्स लाइसेंस में से 817 को रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. लाइसेंस रद्द हथियारों के मालिकों ने उसका सत्यापन नहीं कराया था. चतरा में नौ, कोडरमा में चार व हजारीबाग में एक ने किया नामांकन उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज में चतरा में नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें इंडिया गठबंधन के केएन त्रिपाठी सहित अन्य शामिल हैं. वहीं कोडरमा से चार और हजारीबाग से एक उम्मीदवार ने नामांकन किया है. तीनों संसदीय सीटों को मिला कर कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इन सीटों के लिए तीन मई तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे. छठा चरण के आठ ने किया नामांकन : छठे चरण के तहत गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर की चार सीटों को मिला कर कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. गिरिडीह से एक, धनबाद व रांची से दो-दो और जमशेदपुर से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इन चारों सीटों के लिए छह मई तक नामांकन होंगे. वहीं गांडेय विधानसभा सीट से अब तक दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें झामुमो की कल्पना सोरेन भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें