13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में तीन दर्जन से अधिक ट्रांसफॉर्मर खराब

खूंटी जिले में भीषण गर्मी के कारण कहीं मेन लाइन ट्रिप कर रहा है, तो कहीं ट्रासफॉर्मर खराब हो रहे हैं. लगातार गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ रहा है.

खूंटी. खूंटी जिले में भीषण गर्मी के कारण कहीं मेन लाइन ट्रिप कर रहा है, तो कहीं ट्रासफॉर्मर खराब हो रहे हैं. लगातार गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर पर लोड बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में आये दिन ट्रासफॉर्मर खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. एक अनुमान के मुताबिक जिले में लगभग 35 से 40 ट्रांसफॉर्मर खराब हैं. इनमें ज्यादातर ट्रांसफॉर्मर जल गये हैं. ट्रांसफॉर्मर बदलने और मरम्मति को लेकर ग्रामीण ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं. ट्रांसफार्मर के बन कर वापस आने में कई दिन लग जा रहे हैं. इधर, ग्रामीणों के अनुसार गर्मी में ट्रांसफॉर्मर खराब के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सहायक अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के खराब होने की सूचना मिलने पर उसकी मरम्मत करायी जा रही है. खराब ट्रांसफॉर्मर की लगातार मरम्मत कर बदला जा रहा है. बकाया बिजली बिल जमा करें: सहायक विद्युत अभियंता शैलेश कुमार ने बिजली बिल बकायेदारों से जल्द से जल्द बिजली जमा करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पांच हजार से अधिक बकाया होने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें. वहीं खराब मीटर को बदलें. जहां मीटर नहीं है, वहां मीटर लगाने के लिए आवेदन दें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष गर्मी के बावजूद जिले को अच्छी बिजली मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें