मांडर में विश्व आदिवासी दिवस पर निकली प्रभातफेरी

विश्व आदिवासी दिवस पर मांडर में विभिन्न संगठनों की ओर से शोभायात्रा, प्रभातफेरी, बाइक जुलूस व सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 5:06 PM

मांडर. विश्व आदिवासी दिवस पर मांडर में विभिन्न संगठनों की ओर से शोभायात्रा, प्रभातफेरी, बाइक जुलूस व सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रमों में आदिवासियों की परंपरा, संस्कृति,भाषा, वेशभूषा व एकता को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया. आदिवासी दिवस के अवसर पर मांडर में ख्रीस्तीय व्यवसाय समिति व भिखारियेट के पल्ली वासियों की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा मांडर चर्च से शुरू होकर टांगरबसली मोड़ होते हुए वापस लौटी. टांगरबसली मोड़ में समिति की ओर से मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी राहुल व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर प्रसन्न तिर्की, फादर जोन शैलेंद्र टोप्पो, निर्मल एक्का, नेलशन तिर्की, रोशन इमानुवेल तिग्गा, अरुण ख़लखो, पितरुस खलखो, बरबरा मिंज, पूर्व डीडीसी डॉ परमेश्वर भगत सहित अन्य मौजूद थे. बाद में चर्च परिसर में सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां विधायक शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुईं. इधर, बाबा कार्तिक रात्रि पाठशाला की ओर से प्रभातफेरी निकाली गयी. मौके पर पूर्व आइपीएस व आदिवासी विकास परिषद के डॉ अरुण उरांव, कार्तिक लोहरा, अनिल उरांव सहित अन्य मौजूद थे. आदिवासी दिवस पर राजी पड़हा प्रार्थना सभा की ओर से ब्रांबे के सीटीआइ मैदान से बाइक रैली निकाली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version