RANCHI NEWS : प्रकाश पर्व पर निकाली गयीं प्रभात फेरियां
प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं. तूं जुग जुग एको सदा सदा तूं एको जी तूं निहचल करता सोई… शबद गायन हुए.
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के तत्वावधान में गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर विभिन्न गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं. गुरुद्वारा साहिब मेन रोड वाली प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर बरियातू पहुंची, जो निशान साहिब की अगुवाई में वापस गुरुद्वारा साहिब, मेन रोड में समाप्त हुई. निशान साहिब की सेवा सरदार मनप्रीत सिंह ने दी. ढोलक की सेवा सरदार चरणजीत सिंह की ओर से की गयी. वहीं स्टेशन रोड वाली प्रभात फेरी हिनू होते हुए स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब आकर समाप्त हुई. पीपी कंपाउंड और कडरु गुरुद्वारा साहिब की भी प्रभात फेरी निकाली गयी. इस अवसर पर सरदार गगनदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, कृपाल सिंह, इकबाल सिंह, तविंदर सिंह, हरजीत सिंह स्विंकी, हरजीत सिंह होड़ा, बलजीत सिंह, महिंदर, मनप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह, मोहन सिंह, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह गुरचरण सिंह, भूपिंदर सिंह, प्रीतपाल सिंह, राजदीप सिंह, हरमीत सिंह, जोध सिंह बग्गा इंदरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, बलबीर कौर, अमरजीत कौर संधिया मेहता, सरबजीत कौर, हरदीप कौर, जतिंदर कौर, रणजीत कौर, चरणजीत कौर हरप्रीत कौर आदि शामिल हुए.
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, रातू रोड
कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब से रविवार को भी प्रभात फेरी निकाली गयी. तीन जगहों पर फेरी का स्वागत किया गया. चाय-नाश्ते के लंगर की व्यवस्था की गयी. फेरी में तूं जुग जुग एको सदा सदा तूं एको जी तूं निहचल करता सोई… जैसे शबद गायन के साथ-साथ संगत को वाहेगुरु का जाप भी कराया. सरदार भूपिंदर सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की. मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने अरदास की. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने सबका धन्यवाद किया. नरेश पपनेजा ने बताया कि फेरी में लेखराज अरोड़ा, डॉ अजय छाबड़ा, प्रेम मिढ़ा,प्रकाश अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, पप्पू काठपाल, हंसराज अरोड़ा, गुंजन अरोड़ा, कौशिक अरोड़ा, तुषार मिढ़ा, गीत अरोड़ा, हर्षित अरोड़ा, ऋतिक सुखीजा, गर्व सुखीजा आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है