16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी में भिनभिना रहे मच्छर और सो रहे नगर निगम के अधिकारी

गली-मोहल्लों में नहीं करायी जा रही है फॉगिंग. गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया.

रांची. गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे बचने के लिए लोग मच्छरदानी का सहारा ले रहे हैं. लेकिन, इससे भी उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. मच्छरों के मच्छरदानी पर बैठकर भिनभिनाने से लोगाें की नींद हराम हो रही है. दूसरी ओर इससे बेखबर नगर निगम के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं.

रांची नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे शहर के लोग मच्छरों के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहे हैं. निगम दावा तो हर दिन फॉगिंग करने का करता है. लेकिन, फॉगिंग कहां हो रही है, यह किसी को पता नहीं है. इसलिए निगम के अधिकारी इसमें पारदर्शिता लायें. पूरी लिस्ट जारी करें कि किस दिन किस मोहल्ले में फॉगिंग होनी है. तभी लोगों को मच्छरों से राहत मिलेगी. वहीं, वार्ड नंबर 26 के निवर्तमान पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि शाम ढलने के बाद बाहर बैठना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत की. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. निगम की गाड़ी आती है और प्रमुख सड़कों पर केमिकल का छिड़काव कर चली जाती है. गली-मोहल्लों में छिड़काव नहीं किया जाता है.

शिकायत करने के बाद भी नहीं होती फॉगिंग

शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत मिले, इसके लिए नगर विकास सचिव ने खुद अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने आदेश दिया था कि रोस्टर बनाकर शहर के हर वार्ड में फॉगिंग करायी जाये. लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा था. ताकि, लोग शिकायत कर सकें. साथ ही लोगों की शिकायत पर शीघ्र संबंधित क्षेत्रों में फॉगिंग करायी जाये. लेकिन, हकीकत यह है कि हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी शहर के कई इलाकों में फॉगिंग नहीं करायी जा रही है. इससे लोग परेशान हैं.

71 करोड़ टैक्स वसूला, लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं दे रहा निगम

वित्तीय वर्ष 2023-24 में शहर के लोगों से नगर निगम ने टैक्स के रूप में 71 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वसूली की है. इसके बावजूद निगम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहा है. इससे आम लोगों में नगर निगम के प्रति नाराजगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें