राजधानी में भिनभिना रहे मच्छर और सो रहे नगर निगम के अधिकारी
गली-मोहल्लों में नहीं करायी जा रही है फॉगिंग. गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया.
रांची. गर्मी शुरू होते ही शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे बचने के लिए लोग मच्छरदानी का सहारा ले रहे हैं. लेकिन, इससे भी उनकी परेशानी कम नहीं हो रही है. मच्छरों के मच्छरदानी पर बैठकर भिनभिनाने से लोगाें की नींद हराम हो रही है. दूसरी ओर इससे बेखबर नगर निगम के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं.
रांची नगर निगम के निवर्तमान उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे शहर के लोग मच्छरों के प्रकोप से त्राहिमाम कर रहे हैं. निगम दावा तो हर दिन फॉगिंग करने का करता है. लेकिन, फॉगिंग कहां हो रही है, यह किसी को पता नहीं है. इसलिए निगम के अधिकारी इसमें पारदर्शिता लायें. पूरी लिस्ट जारी करें कि किस दिन किस मोहल्ले में फॉगिंग होनी है. तभी लोगों को मच्छरों से राहत मिलेगी. वहीं, वार्ड नंबर 26 के निवर्तमान पार्षद अरुण कुमार झा ने कहा कि मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि शाम ढलने के बाद बाहर बैठना मुश्किल हो गया है. इसको लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत की. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. निगम की गाड़ी आती है और प्रमुख सड़कों पर केमिकल का छिड़काव कर चली जाती है. गली-मोहल्लों में छिड़काव नहीं किया जाता है.