15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वाधिक एक्टिव केस रांची में

सर्वाधिक एक्टिव केस रांची में

रांची : जांच की गति बढ़ने के साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमिताें की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव केस रांची में हैं. एक सितंबर रात 10:00 बजे तक राज्य में कोरोना के कुल 15,256 एक्टिव केस थे. इनमें से 4,036 अकेले रांची के थे. यानी राज्य के कुल एक्टिव केस का 26.46 फीसदी रांची में है. दूसरे स्थान पर पूर्वी सिंहभूम है, जहां कोरोना के कुल 2,688 एक्टिव केस हैं. यह राज्य के कुल एक्टिव केस का 17.62 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को रांची में टेस्ट ड्राइव अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 8943 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें आरटीपीसीआर द्वारा 1822, ट्रूनेट द्वारा 178 और रैपिड एंटीज किट द्वारा 6943 सैंपलों की जांच की गयी. जांच में 951 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये.

वहीं, 60 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने पर उनको घर भेजा गया. पिछले चार दिन में रांची के आंकड़े एक सितंबर:::::::::::::कुल जांच®8943 पॉजिटिव मिले®951एक्टिव केस®4036—————-31 अगस्त::::::::::::::कुल जांच®1144 पॉजिटिव मिले®292एक्टिव केस®3149———30 अगस्त::::::::::कुल जांच®1084 पॉजिटिव मिले®248एक्टिव केस®2972————————29 अगस्त::::::::::::::::::कुल जांच®1260पॉजिटिव मिले®257एक्टिव केस®3094

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें