पिपरवार व रजरप्पा छोड़ सभी एरिया उत्पादन लक्ष्य से पीछे

मई माह में सीसीएल से कोयला उत्पादन की स्थिति अच्छी नहीं रही है. कंपनी का रजरप्पा और पिपरवार एरिया छोड़ किसी भी एरिया ने तय उत्पादन लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 6:01 PM

रांची. मई माह में सीसीएल से कोयला उत्पादन की स्थिति अच्छी नहीं रही है. कंपनी का रजरप्पा और पिपरवार एरिया छोड़ किसी भी एरिया ने तय उत्पादन लक्ष्य प्राप्त नहीं किया है. कंपनी का मई माह का उत्पादन लक्ष्य 7.61 मिलियन कोयला उत्पादन का था. इसकी तुलना में कंपनी ने मई माह में 6.69 मिलियन टन ही कोयले का उत्पादन किया है. यह तय लक्ष्य का करीब 87 फीसदी ही है. पूरे कोल इंडिया में सीसीएल के अतिरिक्त इसीएल और एसइसीएल भी लक्ष्य से पीछे रह गयी हैं. कोल इंडिया भी उत्पादन लक्ष्य से पीछे है.

13 में से दो एरिया ही लक्ष्य से आगे

सीसीएल में कुल 13 एरिया में खनन का काम होता है. इसमें मई माह में पिपरवार और रजरप्पा को छोड़ सभी एरिया में कंपनी उत्पादन लक्ष्य से पीछे है. अच्छा उत्पादन करने वाला मगध और संघमित्रा के साथ-साथ आम्रपाली और चंद्रगुप्त भी उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गया है. सीसीएल को अप्रैल और मई माह मिला कर 13.83 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था. इसकी तुलना में कंपनी ने 12.78 मिलियन टन ही कोयला उत्पादन किया है. यह तय लक्ष्य का करीब 92 फीसदी के आसपास है. इस वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया ने सीसीएल को 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है.

कोलियरियों में मई माह की उत्पादन की स्थिति (मिलियन टन में)

कोलियरी- लक्ष्य – उत्पादन

अरगड्डा -0.17-0.16

बरकासयाल-0.58-0.52

बीएंडके-0.72-0.51

ढोरी-0.37-0.31

गिरिडीह-0.05-0.02

हजारीबाग-0.36-0.23

कथारा-0.16-0.13

एनके-0.03-0.08

पिपरवार-0.48-0.68

राजहरा-0.12-0.03

रजरप्पा -0.08-0.12

मगघ-संघमित्रा-1.97-1.88

आम्रपाली-चंद्रगुप्त – 1.93-1.91

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version