रांची. राजधानी में गुरुवार को हर ओर की सड़कें जाम रहीं. जाम के मुख्य कारणों में प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, पंडरा स्ट्रांग रूम में इवीएम जमा कराने वाले वाहनाें की भीड़ तथा छुट्टी के बाद स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आने-जाने वाले वाहनों का अधिक बोझ शामिल है. दोपहर तीन बजे के बाद जाम लगना शुरू हुआ. शाम चार बजे के बाद अधिकतर सड़कें जाम हो गयीं. तीन बजे के करीब रातू रोड के श्रीकृष्ण कॉलोनी, मेट्रो गली से नगर कीर्तन निकला था. इसमें पंज प्यारे व गतका खेलने वालों के साथ काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. जिसके कारण रातू रोड का एक हिस्सा पूरी तरह जाम था. दूसरी ओर की सड़क में आने-जाने वाले दोनों वाहनों के प्रवेश कर जाने के कारण उस रोड में वाहन चल नहीं सरक रहे थे. नगर कीर्तन के कारण वाहनों को दूसरे रोड में डायवर्ट कर दिया गया था. जिसके कारण हर रोड में जाम लगता गया.
बिग बाजार कटिंग बंद करने से लगा लंबा जाम
ओवरब्रिज में बिग बाजार की कटिंग बंद कर देने के कारण लंबा जाम लगा था. जाम के कारण वाहन खिसक रहे थे. वहां केवल दो महिला होमगार्ड को ट्रैफिक संभालने की जिम्मेवारी दी गयी थी, जबकि अन्य ट्रैफिक जवान बैठ कर मोबाइल चला रहे थे या गप्प लड़ाने में व्यस्त थे. जाम के कारण वाहन चालक परेशान थे. कटिंग के पास ट्रैफिक पुलिस व होमगार्ड मिलाकर छह पुलिसकर्मियों की तैनाती होती है. यहां जब भी कटिंग बंद की जाती है, तो जाम की स्थिति बनती है.रातू रोड में सरकती रहीं गाड़ियां
रांची. गुरुवार को दिन के तीन बजे के बाद से रातू रोड में गाड़ियां रेंगती रही. सड़क पर दोपहिया वाहनों के भी गुजरने का रास्ता नहीं था. दोपहिया वाहन भी सड़कों पर सरकते रहे. यह स्थिति शाम करीब छह बजे तक रही. जाम के कारण गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. रातू रोड से कांके रोड की ओर निकलने वाले सारे बाइलेन भी गाड़ियों से भरे रहे. वहीं पहाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी गाड़ियां सरकती रही. कृष्णानगर कॉलोनी से प्रकाश पर्व के मौके पर नगर कीर्तन निकाला गया था. इसे लेकर पहले से यातायात व्यवस्था की गयी थी, फिर भी सड़कों में जाम लगता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है