मंदिर में पूजा कर रहा था मोस्ट वांटेड, एसटीएफ ने दबोचा
अफरा-तफरी
नामकुम. नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान स्थित सुरेश्वर मंदिर के पास मंगलवार को बिहार से फरार मोस्ट वांटेड अपराधी अमित पांडेय उर्फ ब्रजेश को बिहार एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया. इधर, एसटीएफ की टीम जिस वक्त कार्रवाई कर रही थी, उस वक्त स्थानीय लोगों ने सोचा किया युवक को अगवा करने कुछ लोग आये हैं. यह देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नामकुम पुलिस भी वहां पहुंच गयी. अमित पांडेय पर बिहार के सीतामढ़ी समेत मोतिहारी व अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं. वह नामकुम बस्ती में छुपकर रह रहा था. न्यायालय से भी उसके खिलाफ वारंट निर्गत था. बिहार पुलिस और एसटीएफ की टीम उसकी तलाश में लगी हुई थी. बताया जाता है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम नामकुम पहुंची थी. जिस वक्त यह कार्रवाई हो रही थी, उस वक्त आरोपी मंदिर में पूजा कर रहा था. एसटीएफ की टीम उसका इंतजार कर रही थी. उसके बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. बाद में एसयूवी में बैठाने के बाद उसे टीम अपने साथ ले गयी. एसटीएफ की कार्रवाई का सीसीटीवी फुटेज भी यहां कैद हुआ है.