बिहार से आकर शराब पी, बिल को लेकर हुआ झंझट, मोटल मैनेजर व स्टाफ को मारी गोली

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त बागीटांड स्थित फैमिली रेस्टोरेंट ‘शांति मोटल’ में बिल को लेकर हुए विवाद में मोटल के मैनेजर मो नसीम और स्टाफ मो राजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 2:04 AM

प्रतिनिधि (कोडरमा बाजार). कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त बागीटांड स्थित फैमिली रेस्टोरेंट ‘शांति मोटल’ में बिल को लेकर हुए विवाद में मोटल के मैनेजर मो नसीम और स्टाफ मो राजन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोलीकांड की घटना शनिवार रात लगभग 8:30 बजे की है. दोनों मृतक जलवाबाद के रहनेवाले थे. जानकारी के अनुसार, बिहार से कुछ लोग एक कार से शाम को मोटल में आये और खाना खा कर शराब पी. इसके बाद बिल पेमेंट को लेकर मोटल मैनेजर मो नसीम के साथ झगड़ा हुआ. मोटल मैनेजर ने इनलोगों की पिटाई कर दी. इसके बाद बिहार से आये लोग वहां से भाग गये. फिर रात 8:30 बजे वे लोग उसी कार से मोटल में पहुंचे. इसके बाद वे लोग नसीम व राजन पर अंधाधुंध गोली चलाने लगे. मो नसीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मो राजन गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने से वहां खाना खा रहे ग्राहकों में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानेदार सुजीत कुमार वहां पहुंचे और घायल राजन को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बागीटांड़ में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी और गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दी. वहीं दूसरी ओर कोडरमा पुलिस ने उक्त अपराधियों का पीछा किया तो वे घाटी में कार छोड़ फरार हो गये. पुलिस उनका पता लगाने में जुटी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version